Homeताजा ख़बरअडानी के बहाने साथ आए विपक्षी दल, ED दफ्तर के सामने किया...

अडानी के बहाने साथ आए विपक्षी दल, ED दफ्तर के सामने किया प्रदर्शन

  • 16 पार्टियों के सांसदों ने जांच की मांग की, ईडी और सीबीआई के दुरुपयोग को लेकर सरकार के खिलाफ विरोध करने पर सहमति बनी

दिल्ली। संसद में इन दिनों राहुल गांधी के लंदन में दिए बयान पर बवाल मचा हुआ है। भाजपा जहां राहुल से माफी की मांग कर रही है, तो कांग्रेस भी अडानी के बहाने सरकार को घेरने का प्रयास कर रही है। संसद के बजट सत्र के तीसरे दिन लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही शुरू होते ही हंगामा हो गया। विपक्ष के नेताओं ने अडानी मामले की जेपीसी से जांच की मांग को लेकर हंगामा किया। वहीं सत्ता पक्ष ने लंदन में राहुल गांधी के दिए बयान पर माफी की मांग की। अडानी के बहाने सभी विपक्षी पार्टियां एक मंच पर आ गई हैं। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के पार्लियामेंट ऑफिस में विपक्ष के 16 दलों की बैठक हुई। अडाणी मामले पर जेपीसी की मांग और सीबीआई और ईडी के दुरुपयोग को लेकर सरकार के खिलाफ विरोध करने पर सहमति बनी। विपक्षी दलों ने ईडी के कार्यालय तक पैदल मार्च किया। पुलिस ने धारा 144 का हवाला देकर विजय चौक पर ही रोक लिया। प्रदर्शन में शामिल विपक्ष के 16 दल के नेता ईडी को शिकायती पत्र सौंपने चाहते हैं। वे अडाणी मामले की जांच की मांग कर रहे हैं।
टीएमसी ने भी मिलाए सुर में सुर
अब तक कांग्रेस से किनारा करती रही ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी भी इस साथ आ गई है। हालांकि ममता बनर्जी की पार्टी के सांसद कांग्रेस और विपक्ष के अन्य दलों से अलग प्रदर्शन कर रहे हैं। सांसद सुदीप बंद्योपाध्याय ने बताया कि सत्ता पक्ष हो या मुख्य विपक्षी दल, दोनों एक-दूसरे के खिलाफ हैं। पश्चिम बंगाल में कांग्रेस पार्टी भाजपा और सीपीएम के साथ मिली हुई है। इसलिए हम कांग्रेस नेताओं द्वारा बुलाई गई बैठकों में शामिल नहीं हो रहे हैं।
जयराम रमेश बोले- ध्यान भटकाने की कोशिश हो रही
कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने ट्वीट में लिखा कि मोदी सरकार संयुक्त विपक्ष अडाणी महाघोटाले के लिए जेपीसी की मांग रखने तक की इजाजत नहीं दे रही है। संसद में लगातार गतिरोध बना हुआ है। यही एकमात्र मुद्दा है। बाकी जो हो रहा है वो प्रधानमंत्री और उनके सहयोगियों द्वारा ध्यान भटकाने के लिए किया जा रहा है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments