HomeजबलपुरJABALPUR : 14 साल में पहली बार केनाल में टेल तक पानी...

JABALPUR : 14 साल में पहली बार केनाल में टेल तक पानी पहुंचा.. किसान खुश

  • मरम्मत का कार्य युद्ध स्तर पर कराया, 2 जेसीबी मशीन, ट्रैक्टरों ने दिनरात 2-3 माह काम किया
  • बेलखेडी टेल मायनर में पानी अंतिम छोर के गांव बरबटी तक पहुंचा

जबलपुर। बेलखेड़ी टेल मायनर की लंबाई लगभग 16 किलोमीटर है। यह नहर 14 वर्ष पहले बनी थी, उसमें अभी तक कभी भी पानी नहीं दिया जा सका था। ऊंचाई पर होने के कारण पानी नहीं पहुंचता था और किसान परेशान थे। कार्यपालन यंत्री महेंद्र ढीमोले ने बताया कि वे 2 माह से अथक प्रयास कर रहे थे। नहर की मरम्मत का कार्य युद्ध स्तर पर कराया गया। 2 जेसीबी मशीन, ट्रैक्टरों ने दिन रात 2,3 माह काम किया। खुशी है कि आज कैनाल में पानी अंतिम छोर के गांव बरबटी तक पानी पहुंच गया।
कलेक्टर से बताई थी शिकायत
किसान प्रतिनिधि गत 6 माह से कलेक्टर के साथ आयोजित मासिक बैठकों में लगातार नहर के सुधार की मांग उठा रहे थे। कलेक्टर सौरभ सुमन ने इसे गंभीरता से लिया और प्रत्येक बैठकों में इसके कार्यों की समीक्षा की। किसान प्रतिनिधियों की उपस्थिति में केनाल का निरीक्षण किया गया। लगातार विभाग द्वारा कार्य के प्रगति की जानकारियां दी जाती रहीं। विभाग द्वारा किए गए कार्य से कृषक वर्ग में हर्ष है। उन्होंने कलेक्टर महोदय सहित सभी अधिकारियों का आभार व्यक्त किया है।
तीन करोड़ का एस्टीमेट बना
किसानों ने बताया कि इसी प्रकार दाएं तट की पनागर ब्लाक में स्थित मदना मायनर की समस्या भी कलेक्टर बताई गई। कलेक्टर के निर्देश पर किसान प्रतिनिधियों के साथ अधिकारियों द्वारा नहर का मुआयना भी किया गया। भारत कृषक समाज व किसान सेवा सेना के डॉ अरजरिया, महेंद्र कुर्मी, बद्री प्रसाद चौबे, कृषक प्रतिनिधियों व कृषक सेवकों के साथ कार्यपालन यंत्री केएन अहिरवार व विभागीय टीम के साथ किए गए निरीक्षण के बाद इसके मरम्मत का साढ़े तीन करोड़ का एस्टीमेट बना, जिसे स्वीकृति के लिए भेजा गया। कार्यपालन यंत्री श्री अहिरवार ने कहा कि खुशी है कि इसकी स्वीकृति प्राप्त हो गई है, टेंडर हो रहे है, शीघ्र ही मरम्मत का कार्य प्रारंभ हो जाएगा।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments