Homeताजा ख़बरCM बोले-हम खेलों का संसार बना रहे ताकि खिलाड़ियों को कोई असुविधा...

CM बोले-हम खेलों का संसार बना रहे ताकि खिलाड़ियों को कोई असुविधा न हो

  • भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे भवन में आयोजित खिलाड़ियों के सम्मान समारोह में बोले सीएम शिवराज सिंह चौहान
  • खेल विभाग का बजट 5 करोड़ हुआ करता था, इस साल हमने बढ़ाकर 738 करोड़ कर दिया है

भोपाल। राजधानी भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे भवन में आयोजित खिलाड़ियों के सम्मान समारोह में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी शामिल हुए। उन्होंने खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया व अन्य विधायकों के साथ सहभागिता कर खेल प्रतिभाओं को सम्मानित किया और उज्ज्वल भविष्य के लिए अपनी शुभकामनाएँ दीं। मुख्यमंत्री ने कहा कि खेलो इंडिया यूथ गेम्स में मध्यप्रदेश के खिलाड़ियों ने 39 स्वर्ण पदक जीतकर चमत्कार कर दिया। कुल 96 पदक के साथ हम महाराष्ट्र और हरियाणा के बाद तीसरे स्थान पर रहे। उन्होंने कहा कि यशोधरा राजे सिंधिया जी के नेतृत्व में खेलों में हम तेजी से आगे बढ़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि हम खेलों का संसार बना रहे हैं ताकि हमारे खिलाड़ियों को कोई असुविधा न हो।
कभी खेल विभाग का बजट 5 करोड़ हुआ करता था
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि पहले कभी खेल विभाग का बजट 5 करोड़ रूपए हुआ करता था। इस साल हमने बढ़ाकर 738 करोड़ रूपए कर दिया है, ताकि सुविधाओं में कोई अभाव न रहे। हमारे बच्चों को अच्छे संसाधन, खेल मैदान, इनडोर स्टेडियम और अच्छे कोच मिलें, इसके लिए हमने खेल बजट को बढ़ाया है। मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा कि जहाँ एक ओर खेल विजय के भाव को पैदा कर अपनी सर्वश्रेष्ठ क्षमता के प्रदर्शन को प्रेरित करते हैं। हमे आगे बढ़ने की प्रेरणा देते हैं। वहीं दूसरी ओर खेलों से हमें बेहतर स्वास्थ्य भी मिलता है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments