बाउंड्री वॉल निर्माण कार्य की खुली पोल

नगर पालिका ठेकेदार बगैर सरिया एंव रिंग बांधे भर दिया कालम
नैनपुर। नगरपालिका नैनपुर के वार्ड क्रमांक 14 के ट्रेंचिंग ग्राउंड मे बाउंड्री वॉल का निर्माण कार्य टेंडर प्रक्रिया के तहत करीब 20 लाख रुपए की लागत का कार्य शहडोल के ठेकेदार चेतन तिवारी के द्वारा लिया गया। कोरोना काल के चलते वगैर उपयंत्री, सुपरवाइजर की उपस्थिति का पूरा लाभ लेते ठेकेदार ने बाउंड्री वॉल का निर्माण कार्य किया और आज उपयंत्री के अवकाश का लाभ भी ले रहा है। जहा ठेकेदार द्वारा मनमानी की सारी हदें पार कर दी गई है‌। निर्माण कार्य प्रारंभ से ही अनेक शिकवा शिकायतें प्राप्त होती आ रही थी। जिसे नजरअंदाज करते वार्ड वासियों व आसपास के किसानों के द्वारा सहयोग किया जाता आ रहा था किंतु 29 नवम्बर 2021 को तो ठेकेदार के सुपर वाइजर यादव ने तो गुणवत्ता की वाट लगाते सारी हदे ही पार कर दिया। बाउंड्री वॉल निर्माण कार्य के कॉलम पर सरिया रिंग बांधा जाना निर्धारित होता है परंतु यहां तो ठेकेदार के द्वारा बगैर सरिया ओर रिंग बांधे कालम को कंक्रीट से भर दिया गया। इसकी जानकारी सुपरवाइजर सुरेश कुमार नाग औेर उपयंत्री अभिलाश श्रीवास को रूटिंग जांच में व लोगों से जानकारी मिलने पर निर्माण स्थल पर पहुंचे उपयंत्री अभिलाष श्रीवास ने 4 कालम को तुड़वाया तो देखा की करीब चार से पांच फिट पर रिंग और सरिया नहीं बांधी गई थी। वहीं करीब 15 से 20 दिन पूर्व किये गये कार्य के कालम को भी तोड़ कर जांच किये जाने पर 4 से 5 कालम में भी रिंग व सरिया नहीं पाई गई। इसके अलावा 5 से 7 कालम को भी बगैर रिंग सरिया बांधे कार्य किया जाने सेंटरिग की जा रही थी जिसे उपयंत्री के द्वारा कार्य करने रोका गया। इसके अलावा पूर्व में बाउंड्री वॉल खड़े की गई है जहां अभी कालम नहीं भरा गया है कालम भरने का स्थान खाली है जहां कालम 9 इंच भरा जाना निर्धारित है किंतु ठेकेदार के द्वारा मात्र 6 से 7 इंच ही स्थान छोड़ा गया है याने निर्धारित 9 इंच के कालम के स्थान पर 6 से 7 इंच का कालम भरा जायेगा।
पूर्व में उपरोक्त कार्य उपयंत्री रोजिया डोंगरे की निगरानी में हो रहा था वे अभी अवकाश में है और अभी उपयंत्री अभिलाष श्रीवास के द्वारा निर्माण कार्य देखा जा रहा है। इतनी बड़ी घोर अनियमितता ठेकेदार द्वारा की जाकर शासन के पैसे की होली खेली जा रही है। लोगों का कहना है की पूरी बाउंड्री वॉल के कालम बगैर सरिया ओर रिंग बांधे भरे गये है ओर बाउंड्री वॉल में ईंट भी गुणवत्ता हीन लगाई गई है। तराई भी नहीं की गई है। दीवार कालम में एक हथोडी मारने पर भरभरा कर टूट जाती है। इसकी जांच कराई जाना जरूरी है।

Hit Voice News Administrator
Sorry! The Author has not filled his profile.
×
Hit Voice News Administrator
Sorry! The Author has not filled his profile.
Latest Posts
  • शादी के बाद सुधर गए विराट, ड्रिंक से कर ली तौबा... रातभर जागना भी छोड़ा
  • CM शिवराज ने तय की विकास की दिशा, दिए जरूरी दिशा निर्देश
  • CG : शहीद दिवस पर थिरके कदम... SP, BSF, कांग्रेस नेताओं समेत 300 लोगों को नोटिस
  • स्वास्थ्य, शिक्षा और जीवन स्तर उठाने के प्रयासों पर करें फोकस
instagram default popup image round
Follow Me
502k 100k 3 month ago
Share