Homeमध्यप्रदेशब्रेन हेल्थ डिसेबिलिटी ड़े के अवसर पर जबलपुर के निजी आदित्य अस्पताल...

ब्रेन हेल्थ डिसेबिलिटी ड़े के अवसर पर जबलपुर के निजी आदित्य अस्पताल में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया

ब्रेन हेल्थ डिसेबिलिटी ड़े के अवसर पर जबलपुर के निजी आदित्य अस्पताल में मष्तिष्क और स्वास्थ्य संबंधी बीमारियों को लेकर जबलपुर एसपी तुषारकान्त विद्यार्थी के मुख्य आतिथ्य में एक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसके संयोजक सुप्रसिद्ध न्यूरो फिजिसियन डॉ तरुण नागपाल ने मष्तिष्क सम्बन्धी बीमारी लकवा,मिर्गी,ब्रेन ट्यूमर की रोक थाम और उसके नकारात्मक भावनाओं को बदलने की बात कही। 

इसके साथ ही इन बीमारियों के तत्काल इलाज के महत्व को समझाते हुए बताया कि तत्काल इलाज से जीवन पर्यन्त विकलांगता से बचा जा सकता है तो वही सड़को पर दो पहिया वाहन में चलने वालों से हेलमेट लगाकर चलने की अपील भी पत्रकारवार्ता के माध्यम से की गई ये रहे मौजूद आदित्य अस्पताल में ब्रेन हेल्थ डिसेबिलिटी ड़े के इस जागरूकता कार्यक्रम में डॉ तरुण नागपाल,डॉ राजेश पटेल,डॉ, आलोक अग्रवाल,डॉ हरिशंकर चंदेल,डॉ विश्वास शर्मा,डॉ अजय फौजदार सहित आदि मौजूद रहे। 

ये भी पढ़ें :- 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments