HomeजबलपुरNSUI ने शिक्षक और प्राचार्य को पहनाई "नोटों की माला".. जानें क्या...

NSUI ने शिक्षक और प्राचार्य को पहनाई “नोटों की माला”.. जानें क्या था कारण?

शासकीय आई.टी.आई. में एन.एस.यू.आई ने किया जमकर प्रदर्शन
जबलपुर। शासकीय आई.टी.आई. में उस समय हड़कंप मच गया जब प्रदर्शनकारियों ने जमकर नारेबाजी करते हुए शिक्षक पर कार्यवाही की मांग करते हुए प्राचार्य और शिक्षक को नोटों की माला पहनाई। यह सब देखकर प्राचार्य, शिक्षक के साथ स्टाफ भी दंग रह गया। यह सब हुआ भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के जिला प्रवक्ता सचिन रजक के नेतृत्व में। छात्र-छात्राओं सहित संगठन ने उन पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं।
जिला प्रवक्ता सचिन रजक ने बताया कि शासकीय आई.टी.आई. में कई वर्षों से भ्रष्टाचार एवं रिश्वतखोरी का दबदबा है। कहीं शिक्षक तो कहीं कर्मचारी पर पास कराने पेपर बेचने, एडमिशन कराने के आरोप लगते रहे हैं। लेकिन प्रदेश में बैठी भ्रष्ट सरकार कार्यवाही करने में कतरा रही है। उन्होंने बताया कि आई.टी.आई. की कक्षा के अंदर ट्रेनिंग ऑफिसर सर्वेयर विभाग में पदस्थ आर.के . द्विवेदी जो कुर्सी पर बैठकर पास करने के नाम पर मोटी रकम मांग रहे हैं और पैसे का आदान-प्रदान करते हुए दिखाई दे रहे हैं परंतु आज दिनांक तक उन पर कोई कार्यवाही नहीं हुई है। इसके पहले भी प्राचार्य तिवारी को निलंबित किया गया था, लेकिन आज भी प्रेक्टिकल पर पास कराने एवं नंबर बढ़ाने के लिए छात्रों पर पैसे देने के लिए दबाव बनाया जाता है। आवाज उठाने पर छात्र – छात्राओं को फेल करने एवं भविष्य खराब करने की धमकियों दी जाती हैं जिससे छात्र सामने आने में डरते हैं।
भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के समस्त पदाधिकारी एवं छात्र – छात्राओं ने प्राचार्य कार्यालय पहुँचकर जमकर हंगामा किया एवं शिक्षक पर कार्यवाही करने की मांग की और नकली नोटों की माला पहनाई। इस प्रदर्शन में सचिन रजक, राहुल बघेल, नीलेश माहर, अदनान अंसारी, सक्षम यादव, अपूर्व केशरवानी, एजाज अंसारी, रिंकू, शुभम यादव , साहिल यादव, अमन खटीक, रवि एवं छात्र – छात्रायें उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments