Homeताजा ख़बरन दोहराएं ये जानलेवा भूल .. चार्जिंग करते समय मोबाइल से कर...

न दोहराएं ये जानलेवा भूल .. चार्जिंग करते समय मोबाइल से कर रहा था बात.. हुआ ब्लास्ट, उड़े चीथड़े

  • उज्जैन के बड़नगर के पास रतलाम-रुनिजा मार्ग की घटना, चार्जिंग प्वाइंट के साथ जला मिला मोबाइल

भोपाल। हम अक्सर चार्जिंग करते-करते मोबाइल देखते हैं, फोन आ गया तो अटैंड कर लिए। बच्चे भी मोबाइल डिस्चार्ज हुआ तो चार्जिंग पर लगाकर गेम खेलने लगते हैं। लेकिन क्या कभी सोचा है कि अगर मोबाइल फट गया तो क्या होगा..? अगर ऐसा हुआ तो सोचने का मौका ही नहीं मिलेगा। यकीन न हो तो उज्जैन के पास बड़नगर के समीप रतलाम-रुनिजा मार्ग की घटना पढ़ लें। यहां रहने वाले एक बुजुर्ग व्यक्ति की मोबाइल ब्लास्ट होने से मौत हो गई। दो कमरों के जिस मकान में यह घटना घटी, उसके ऊपर से 11 हजार किलोवाट की हाईटेंशन विद्युत लाइन भी गुजर रही है। आशंका यह भी है कि अचानक वाल्टेज बढ़ने और मोबाइल चार्जिंग पर लगा होने से भी विस्फोट हो सकता है। जांच के दौरान मोबाइल का चार्जिंग प्वाइंट भी जला हुआ मिला है।
दो कमरों के मकान में रहने वाले 68 वर्षीय दयाराम बारोड़ का शव क्षत-विक्षत हालात में मिला है। शव के पास मोबाइल के कुछ टुकड़े मिले हैं। वहीं चार्जिंग प्वाइंट जला हुआ मिला था। प्रारंभिक जांच में यह पता चला है कि दयाराम की मौत मोबाइल की बैटरी ब्लास्ट होने से हुई थी।
सुनी विस्फोट की आवाज
दयाराम के घर के पास कोई नहीं रहता लेकिन जब ब्लास्ट हुआ तो उसकी आवाज लोगों को सुनाई दी। जब पुलिस मौके पर पहुंची तो वह भी दंग रह गई। मौके से कोई विस्फोटक सामग्री नहीं मिली है, लेकिन ओप्पो कंपनी का क्षतिग्रस्त मोबाइ मिला है। पुलिस भी वहां का नजारों देखकर दंग रह गई। पुलिस ने इससे पहले इतनी भयावह घटना नहीं देखी थी। शव बुरी तरह क्षत-विक्षत हो चुका था। आशंका यह है कि मृतक फोन पर बात कर रहा था और इसी दौरान ब्लास्ट हो गया, जिससे बुजुर्ग के सीने तक के चीथड़े गए गए।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments