Homeजबलपुरचंद्रशेखर आजाद को पाठ्यक्रम में पढ़ाया जाए, विश्वविद्यालयों में पीएचडी कराएं

चंद्रशेखर आजाद को पाठ्यक्रम में पढ़ाया जाए, विश्वविद्यालयों में पीएचडी कराएं

चंद्रशेखर आजाद ,आजाद हूं आजाद रहूंगा ,अमर शहीद स्वतंत्रता संग्राम सेनानी अमर रहे के नारे गूंजे
कमला नेहरू नगर गढ़ा रोड व्यापारी संघ ने उठाई मांग, कहा-आजाद हैं राष्ट्र का गौरव
जबलपुर। स्वतंत्रता संग्राम सेनानी अमर बलिदानी चंद्रशेखर आजाद मध्य प्रदेश धरती में जन्मे। उन्होंने 15 वर्ष की आयु में गांधीजी से प्रभावित होकर असहयोग आंदोलन में अंग्रेजों का मुकाबला किया। इतिहास के पन्नों में स्वर्ण अक्षरों से दर्ज भारत के लाल चंद्रशेखर आजाद शत शत नमन। भारत की माटी इलाहाबाद प्रयागराज भूमि को अमर करने वाले सीताराम तिवारी जी के पुत्र जगरानी मातृशक्ति माता के लाल ने 24 वर्ष की उम्र में देश की स्वतंत्रता में अपना सर्वस्व बलिदान कर दिया, जिसे कभी नहीं भुलाया जा सकता। आज राष्ट्र का गौरव है। कमला नेहरू नगर गढ़ा रोड व्यापारी संघ उप कार्यालय यादव कॉलोनी ने उनका पाठ्यक्रम पढ़ाने की मांग की है।
व्यापारी संघ अध्यक्ष धनंजय बाजपेई ने मांग की है चंद्रशेखर आजाद स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों पर हमारी पाठ पुस्तक पढ़ाया जाए एवं विश्वविद्यालयों में इस विषय पर भी लोगों को पीएचडी करना चाहिए। उन्होंने कहा कि आज भी आजाद हमारे बीच प्रासंगिक में सिद्धांतों के जीवित हैं। विजय गुप्ता ने भाव प्रकट किए। कार्यक्रम में उपस्थित धनंजय बाजपेई, अखिलेश मेहता, विजय गुप्ता, विद्या शंकर मिश्र, आनंद जैन, सोनू जैन, सोहेल खान, बृजेश केसरवानी, राजा खंडेलवाल, रमेश कोहली, विजय साहू, आनंद गुप्ता आदि उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments