म.प्र. तृतीय वर्ग शासकीय शिक्षक-अध्यापक महिला प्रकोष्ठ व म.प्र. अधिकारी कर्मचारी महागठबंधन ने दी चेतावनी
पुलिस अधीक्षक जबलपुर के नाम डी.एस.पी. तुषार सिंह को ज्ञापन सौंपा
जबलपुर। ममता धनोरिया म.प्र. तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ की संभागीय अध्यक्ष हैं। उनके साथ पिछले दिनों उनके कार्यालय में मारपीट की गई और धक्कामुक्की और जान से मारने की धमकी दी गई। महिला कर्मचारी को सिर के बल गिरा दिया गया, जिससे वह मूर्छित अवस्था में आ गई। तत्काल कार्यालय के अन्य अधिकारियों और कर्मचारियों के द्वारा पीडित महिला कर्मचारी ममता धनोरिया को जबलपुर अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने उचित धाराएं न लगाकर पीड़िता के साथ अन्याय किया है। यह कहना है म.प्र. तृतीय वर्ग शासकीय (शिक्षक-अध्यापक महिला प्रकोष्ठ) एवं म.प्र. अधिकारी कर्मचारी महागठबंधन सदस्यों का। मातृशक्तियों द्वारा पुलिस अधीक्षक जबलपुर के नाम मुख्यालय डीएसपी तुषार सिंह को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने मांग की कि पीड़ित महिला कर्मचारी को न्याय दिलाया जाये। पीडिता एवं उसके परिवार को सुरक्षा प्रदान की जाये और हमालवरो की 5 दिन के अंदर गिरफ्तारी की जाए। ऐसा नहीं हुआ तो मातृशक्तियों द्वारा जनआंदोलन होगा।
बनाया जा रहा दबाव
उन्होंने पुलिस को बताया कि पीड़ित महिला कर्मचारी के उपर दबाव बनाया जा रहा है कि वह अपना केस वापस ले ले अन्यथा उसके साथ उसके परिवार को हमलावरों द्वारा जान से मारने की धमकी दी जा रही है। साथ ही ओमती थाना द्वारा पीडित महिला द्वारा लिखाई गई रिर्पोट पर धारायें कम लगाई गई हैं, जिससे हमलावरों के हौसले बुलन्द है। हमलावर महिला की सहकर्मी द्वारा अजाक थाने में पीड़ित महिला ममता धनोरिया के विरूद्ध एफआईआर कराने की कोशिश की गई जबकि हमलावर के विरुद्ध स्वयं ही जाति प्रमाण पत्र की जांच चल रही है। इसलिए पीडित महिला कर्मचारियों द्वारा अजाक थाना प्रभारी महोदय को भी ज्ञापन देकर मांग की है कि इस मामले की निष्पक्ष जांच की जाये और जिनके जाति प्रमाण पत्र की जांच चल रही है उसकी अजाक थाने में एफआईआर या शिकायत दर्ज नहीं की जाये।
वरना… सड़कों पर उतरेंगी महिलाएं
महिलाओं ने पुलिस अधीक्षक से मांग की है कि हमलावरों की 5 दिन में गिरफ्तारी की जाये और पीड़िता को संरक्षण प्रदान किया जाये; नहीं तो मातृशक्ति जन आंदोलन करने सड़कों पर उतरेगी। इस अवसर पर संघ की सीमा सिंह, संध्या अवस्थी, माया यादव, अदिति दुबे, अंजूमुंशी उपाध्याय, पूनम बर्मन, लक्ष्मी कोरी, नीना निशचल, अनीता यादव, दया पोददार सरोज चौहान, मोनिका साहु, वर्षा सिंह, रेणुका मंजु उपाध्याय, हेमा रेकवार, शुष्मा खोगडे, भवना तिवारी, सुनिता रैकवार, बबीता धनोरिया, मोनिका नामदेव, स्मिता यादव संगीता यादव, मीना यादव, अंजली वर्मा, सोनिया ब्रम्हाण, ज्योति यादव, नंदनी गोदिया, कौशल विश्वकर्मा, यशोदा रैकवार, नयनसी जैन, आफरीन शेख, पूजा बर्मन आदि की उपस्थिति रही।
Password recovery
Recover your password
A password will be e-mailed to you.
हमलावरों की गिरफ्तारी 15 दिन में नहीं हुई तो जनआंदोलन करेगी मातृशक्ति
RELATED ARTICLES