Homeताजा ख़बरअब 1 दिन में होगा समस्या का समाधान ,जबलपुर एसपी सिद्धार्थ...

अब 1 दिन में होगा समस्या का समाधान ,जबलपुर एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा की अनोखी जनसुनवाई

जबलपुर।जबलपुर पुलिस के पास शिकायत लेकर पहुंचे फरियादी की शिकायत का निराकरण तत्काल हो सके इसको लेकर जबलपुर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा ने अनोखी पहल की है ,अब एक ही मंच पर सभी थाना प्रभारी मौजूद रहेंगे और एक ही दिन में समस्या का समाधान भी करेंगे मंगलवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में ऐसी ही जनसुनवाई का आयोजन किया गया जिसमें पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा जिले के तमाम थाना प्रभारियों के साथ बैठे और उन्होंने जनता की समस्याओं का समाधान किया खास बात यह रही कि यहां पर जिस तरह से लोक अदालत का आयोजन किया जाता है ठीक उसी तरह से अलग-अलग थाना प्रभारी यहाँ बैठे मिले जहां पर बकायदा फरियादियों को कुर्सी पर बैठा कर सुनवाई करते नजर आए मकसद यही था फरियादियों को किसी तरह से थाने के चक्कर न काटने पड़े हैं और उनकी समस्या का समाधान मंगलवार की जनसुनवाई में भी हो सके,जैसे ही इस विशेष जनसुनवाई की खबर जबलपुर जिले के लोगों को मिली वे अपनी समस्याओं को लेकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे यहां पर बारी-बारी से पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा ने सभी शिकायतें सुनी और समस्या का तत्काल समाधान भी कर दिया, जनसुनवाई में आईजी जबलपुर उमेश जोगा भी सम्मिलित हुए और उन्होंने जबलपुर एसपी के कार्य को सराहा, पुलिस अधीक्षक जबलपुर सिद्धार्थ बहुगुणा ने कहा की हमारी कोशिश होगी कि हर मंगलवार को इसी तरह की जनसुनवाई आयोजित की जाए जिसमें सभी थाना प्रभारी उपलब्ध हो और उनकी समस्या का समाधान हम तत्काल कर सकें ,हमने इस पहल की शुरुआत कर दी है आने वाले दिनों में जनसुनवाई को और भी व्यापक बनाएंगे ,हमारा यही मकसद है की शिकायतकर्ता की शिकायत का तत्काल समाधान हो।

जाहिर सी बात है इस तरह की जनसुनवाई से लोगों में पुलिस के प्रति विश्वास और भी बढ़ता है और जब पुलिस कप्तान खुद सामने मौजूद होकर थाना प्रभारियों को तत्काल कार्यवाही का निर्देश देते हैं तो उसका असर भी व्यापक होता है इसी सोच को जबलपुर एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा आगे बढ़ा रहे हैं वैसे भी जबलपुर में ताबड़तोड़ कार्यवाही से अपराधियों में खौफ पसरा हुआ है तो अब इस जनसुनवाई से गोपनीय सूचनाएं भी जनता लेकर एसपी के पास पहुंच रही है जिससे आने वाले दिनों में और भी बड़ी कार्यवाही जिले में होती नजर आएंगी ,और जनता से बेहतर संवाद स्थापित करके पुलिस अपराधियों का खात्मा करने में जुटी हुई है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments