Homeजबलपुरभेड़ाघाट थाना प्रभारी को निलंबित करने की मांग को लेकर हिन्दू...

भेड़ाघाट थाना प्रभारी को निलंबित करने की मांग को लेकर हिन्दू धर्मसेना ने जबलपुर एसपी को सौपा ज्ञापन-

जबलपुर।मंगलवार दोपहर में हिन्दू धर्मसेना के पदाधिकारियों ने s p ऑफिस पहुंच कर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा को ज्ञापन सौप कर भेड़ाघाट थाना प्रभारी को बर्खास्त करने की मांग की,कारण था कि भेड़ाघाट थाना अंतर्गत सहजपुर गांव में खेरमाई मन्दिर समिति अध्यक्ष विकास कुशवाह की गांव के मेनरोड में कोल्डड्रिंक व चाय की पक्की दुकान है, दिनाँक 3 10 21 की रात 9 बजे के आसपास गांव के ही आकाश चौधरी ने अन्य 5,6 लोगो के साथ मिलकर चाकू तलवारों से लैस होकर उसकी दुकान में घुसकर विकास की आँखों में मिर्च फेंककर दुकान में तोड़फोड़ किया व दुकान में लगे c c कैमरों व गल्ले में बिक्री के रखे लगभग 5 या 6हजार रुपये निकाल कर ले गएविकास ने तुरन्त थाना प्रभारी को फोन कर घटना की जानकारी दी इसके बाद भी थाना प्रभारी ने अपराधियों पर साधरण सी धाराएं लगाई, इसके पूर्व भी विकास ने इन्ही लोगो द्वारा दी इनके ऊपर कोई भी कार्यवाही नही कीआक्रोशित धर्मसेनिको ने आज विकास के साथ जाकर s p को थानाप्रभारी को निलंबित कर अपराधियों के खिलाफ़ लूट व अन्य गम्भीर धाराओं में कार्यवाही की मांग को लेकर ज्ञापन सौपा,s p ने कार्यवाही का आश्वासन दिया है*आज इस ज्ञापन में धर्मसेना के अध्यक्ष योगेश अग्रवाल,विधि प्रमुख मध्यप्रदेश एड आशीष प्रजापति, अरविंद बाबा विकास कुशवाहा, बंटी बर्मन,आदित्य बरकड़े,नमन कुशवाहा सहित खेरमाई मन्दिर के सदस्य व महिलाएं भी उपस्थित रही

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments