Homeताजा ख़बरभगवान श्री राम की नगरी ओरछा में कल से भव्य रामलीला...

भगवान श्री राम की नगरी ओरछा में कल से भव्य रामलीला का मंचन

निवाड़ी। बुन्देलखण्ड की अयोध्या कहे जाने वाली भगवान रामराजा सरकार की नगरी ओरछा में कल गणेश पूजन के साथ होगा अंतर्राष्ट्रीय भव्य रामलीला का शुभारंभ संचालक। रामचरित मानस की चौपाईयों के साथ उसे भी दिखाया जायेगा रामलीला को लेकर ओरछा के ही नही बल्कि बुंदेलखंड के लोगों में खुशी का माहौल विश्व प्रसिद्ध पर्यटन नगरी ओरछा में एजुकेशन ट्रस्ट एवं गणेश प्रसाद ट्रस्ट द्वारा 6 अक्टूबर से 15 अक्टूबर 2021 तक आयोजित होने वाली रामलीला का आज 6 अक्टूबर को होगा शुभारंभ आपको बता दे कि पिछली बार यह रामलीला अयोध्या में की गई थी जिसको करीब 14 करोड़ से ज्यादा लोगों द्वारा संचार के विभिन्न माध्यमों से विश्व के कोने-कोने पर देखा गया था अयोध्या व ओरछा में भगवान राम का बास है इसी वजह से इस साल यह कार्यक्रम ओरछा में किया जा रहा है इस रामलीला का मंचन भारत के प्रसिद्ध कलाकारों द्वारा किया जाएगा एजुकेशन ट्रस्ट के प्रमुख बी.पी.टंडन ने बताया कि इस रामलीला का मंचन आज 6 अक्टूबर से प्रारंभ होगा व दशहरे के दिन 15 अक्टूबर को इसका विधिवत समापन होगा। बुन्देलखण्ड का ओरछा का रामराजा सरकार की महिमा की जानकारी पूरे क्षेत्र सहित विश्व में फैल सके रामलीला की तैयारियों में जुटे कार्यक्रम के डायरेक्टर का कहना है कि आज 6 अक्टूबर को गणेश पूजन के साथ रामलीला का शुभारंभ होगा और पहले दिन ओरछा में रामराजा कैसे आए और उनकी क्या स्टोरी है ओरछा से उसे दिखाया जाएगा उसके बाद जो रामलीला है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments