Homeताजा ख़बरलो अब 'Good Night' भी नकली.. पढ़ें छत्तीसगढ़ में कहा बन रहा...

लो अब ‘Good Night’ भी नकली.. पढ़ें छत्तीसगढ़ में कहा बन रहा था प्रोडक्ट

कंपनी संचालक की शिकायत के बाद पुलिस ने की कार्रवाई, आरोपी गिरफ्तार

रायपुर। मिलावटखोरी और नकली माल का कारोबार सब जगह फैला हुआ है। नकली तेल, नकली घी, नकली दूध, नकली आइल, नकली नोट और न जाने क्या-क्या..? अब छत्तीसगढ़ के भिलाई में नकली गुड नाइट बनाने वाले भी पकड़ गए हैं। दरअसल भिलाई में छावनी थाना अंतर्गत एक व्यक्ति नकली गुड नाइट लिक्विड गोल्ड फ्लैक मॉस्किटो प्रोडक्ट बना रहा था। कंपनी के संचालक ने इसकी शिकायत दुर्ग पुलिस से की। इसके बाद पुलिस ने मौके पर छापेमारी करके आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की है। उससे बड़ी मात्रा में नकली गुड नाइट की रिफिल और पैकिंग के लिए उपयोग सामग्री जब्त की गई है।
धड़ल्ले से बिक रहा था नकली गुड नाइट
मैसर्स गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट लिमिटेड फिरोजशाह नगर ईस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे विखरोली ईस्ट के अधिकृत आवेदक चेतन रेगे ने मामले की शिकायत की थी। उन्होंने बताया कि उनके थाना क्षेत्र में गोदरेज कंज्यूमर के उत्पाद गोदरेज गुड नाइट लिक्विड मॉस्किटो वेपराइजर गोल्ड फ्लैक का हुबहू नकली प्रोडक्ट बनाया जा रहा है। लिंक रोड कैंप 2 स्थित आरती ट्रेडर्स और अजीत जनरल स्टोर सहित अन्य संचालकों द्वारा नकली माल बेचा जा रहा है। शिकायत के बाद छावनी पुलिस ने वहां छापेमारी की। छावनी थाने की टीम ने जब मौके पर जाकर छानबीन की तो वहां कई दुकानों से बड़ी मात्रा में नकली प्रोडक्ट जब्त किया गया। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ ठगी और कॉपीराइट एक्ट की धारा के तहत मामला दर्ज कर सभी को गिरफ्तार कर लिया है।
इनके पास मिला नकली गुड नाइट

  • आरसी ट्रेडर्स के संचालक रमेश चंद्र दुबे की दुकान से 230 नग रिफिल पैक कीमती 17 हजार 710।
  • अजीत किराना स्टोर के संचालक अजीत चौहान की दुकान से 240 नग रिफिल पैक कीमती 18 हजार 480 रुपए।
  • जय स्टेटस के संचालक अमर बजाज की दुकान से 280 नग रिफिल कीमती 21 हजार 560 रुपए।
  • बजरंग किराना स्टोर के संचालक महेश अग्रवाल की दुकान से 80 नग रिफिल पैक कीमती 7700 रुपए, 830 रिफिल पैक कीमती 63 हजार 910 को जब्त किया गया।
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments