Homeताजा ख़बरMP News :- अब लव जिहाद पर महाराष्ट्र के संगमनेर में बवाल-भगदड़

MP News :- अब लव जिहाद पर महाराष्ट्र के संगमनेर में बवाल-भगदड़

  • भगवा मोर्चा निकालकर समर्थन करने वालों के बहिष्कार का आगाज
  • केरल से निकली विरोध की ज्वाला यूपी एवं उत्तराखंड तक फैली

अहमदनगर/प्रयागराज,हिट वाइस न्यूज। केरल से निकली लव-जिहाद के विरूद्ध फैली देशव्यापी आग महाराष्ट्र,यूपी , एमपी समेत अनेक जिलों तक पहुंच गई है। केरल की अखिला अशोकन ने वहां के शफीन नामक मुसलमान युवक से शादी की थी और धर्म परिवर्तन करके हालिया बन गई थी। यह मामला 2016 का है। इसी तरह के मामलों के मद्देनजर ‘द केरला स्टोरी ‘ बनी जिसके बाद से पूरे देश में लव जिहाद के खिलाफ आक्रोश बढ़ता ही जा रहा है।

संगमनेर व समनापुर में भगवा मार्च से भगदड़-पथराव

महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले के संगमनेर में हिंदूवादी संगठनों ने भगवा मोर्चा निकालकर लव जिहाद के विरुद्ध अपनी आवाज मुखर की। हिन्दू नेता सुरेश चव्हाण ने लाखों लोगों को संबोधित किया और बांग्लादेश के रास्ते संगमनेर में घुसपैठ करने वाले रोहिंग्याओं(मुसलमानों) द्वारा लैंड जिहाद व लव जिहाद की साज़िश रचने पर जमकर विषवमन किया। लव जिहाद का समर्थन करने वालों का बहिष्कार करने का प्रण लिया गया है। भगवा मोर्चा के बाद जब लोग समनापुर के रास्ते लौट रहे थे तभी अज्ञात तत्त्वों ने पथराव कर दिया जिसके कारण भगदड़ व तनाव की स्थिति निर्मित हो गई।

उत्तरप्रदेश-उत्तराखंड में आए नए मामले

उत्तराखंड के चमोली जिले के गोचर एवं हरिद्वार में मुस्लिम युवकों द्वारा हिंदू लड़कियों का माइंड वाश करके पहले धर्म परिवर्तन करवाया फिर उनसे निकाह कर लिया। इसकी भनक लगते ही हिन्दू संगठनों ने विरोध जताना शुरू कर दिया है।
इसके अलावा उत्तरप्रदेश के प्रयागराज से भी बुधवार को एक मामला प्रकाश में आया है। वाराणसी निवासी और प्रयागराज पुलिस में कांस्टेबल एक महिला ने प्रयागराज पुलिस के समक्ष मामला दर्ज कराया है कि एक मुस्लिम युवक ने उसके दिमाग को वाश ( दिग्भ्रमित) करके उसका धर्मपरिवर्तन कराकर निकाह कर लिया है। वह इसे लव जिहाद के तहत किया गया निकाह बताकर इस कुचक्र से बाहर निकालने के लिए पुलिस प्रशासन से गुहार लगा रही है।

मप्र में भी कई मामले विरोध का कारण बन चुके हैं

मध्यप्रदेश के जबलपुर समेत इंदौर, भोपाल आदि जिलों से लव जिहाद के कई मामले प्रकाश में आ चुके हैं। हिन्दू संगठन इसका लगातार विरोध जता रहे हैं।

ये भी पढ़ें :- 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments