Homeजबलपुरकोरोना महामारी से बचाव के लिए अब 12 साल तक के बच्चों...

कोरोना महामारी से बचाव के लिए अब 12 साल तक के बच्चों को भी वैक्सीनेशन की तैयारी

जबलपुर। कोरोना महामारी से बचाव का एकमात्र हथियार वैक्सीनेशन है। लिहाजा अब 12 साल से लेकर 14 साल तक के बच्चों को भी कोरोना से बचाव का यह सुरक्षा कवच 23 मार्च से लगना शुरू हो जाएगा। जबलपुर जिले में भी बच्चों के वैक्सीनेशन महाअभियान को सफल बनाने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं। जबलपुर जिले में 12 से लेकर 14 साल तक के बच्चों को वैक्सीन लगाने के लिए ढाई सौ से ज्यादा वैक्सीनेशन केंद्र बनाए जाएंगे। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि बच्चों को वैक्सीन लगाने के लिए शासकीय और निजी स्कूलों को ही वैक्सीनेशन केंद्र बनाया गया है। साथ ही शिक्षा विभाग और संबंधित स्कूलों के अधिकारियों को दिशा निर्देश जारी किए हैं कि वह हर स्कूल में पात्र बच्चों को वैक्सीन लगाना अनिवार्य करें। यह जिम्मेदारी क्लास टीचर को भी सौंपी जाएगी।
1 लाख 70 हजार बच्चों को टीका लगाने का लक्ष्य
जबलपुर जिले में 12 से लेकर 14 साल तक के 1 लाख 70 हजार बच्चों को टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया है। इसके लिए जबलपुर में बच्चों को लगने वाली कोवा वैक्सीन भी पर्याप्त मात्रा में पहुंच चुकी है। और जल्द ही जबलपुर संभाग के हर जिले में वैक्सीन को पहुंचा दिया जाएगा।
पढ़ाई बर्बाद होने से बचेगी
वही बच्चों के परिजनों का कहना है कि यह पहल बहुत पहले ही सरकार को कर लेनी थी। मां-बाप को सबसे बड़ी चिंता होती है उनके बच्चे और बच्चों को समय से पहले वैक्सीन डोज लग जाता तो बच्चों की पढ़ाई समय पर हो जाती और उनकी पढ़ाई बर्बाद नहीं होती। मजबूर होकर बच्चों को स्कूल भेजना पड़ता है। अगर सरकार जल्दी वैक्सीन लगाती है तो सबसे पहले हम अपने बच्चों को लेकर जाएंगे और वैक्सीन लगवा देंगे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments