Homeताजा ख़बरगांधीजी की डिग्री के बयान पर उपराज्यपाल को नोटिस, सात दिन में...

गांधीजी की डिग्री के बयान पर उपराज्यपाल को नोटिस, सात दिन में माफी मांगने को कहा

  • पत्रकार और गांधीवादी कार्यकर्ता डॉ. राकेश पाठक ने कानूनी नोटिस भेजा, कानूनी कार्यवाही की दी चेतावनी

भोपाल। ग्वालियर में जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा था कि गांधीजी सिर्फ हाई स्कूल डिप्लोमा किए थे। अब यहां बैठे लोग मुझसे सवाल करेंगे तो मैं यह बात पूरे तथ्यों के साथ कह रहा हूं, इसका आधार है मेरे पास। उनके पास लॉ की डिग्री नहीं थी। उनके इस बयान पर पत्रकार और गांधीवादी कार्यकर्ता डॉ. राकेश पाठक आहत हैं। उन्होंने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के बारे में मिथ्यावाचन करने पर जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा को कानूनी नोटिस भेजा है। उन्होंने कहा कि सिन्हा सात दिन में अपने बयान पर लिखित में सार्वजनिक माफीं मांगें। ऐसा नहीं करने पर कानूनी कार्यवाही की जाएगी।
देश-दुनिया में गांधी जी की छवि धूमिल हुई
नोटिस में उन्होंने कहा कि मनोज सिन्हा का बयान पूरी तरह मिथ्या है। गांधीजी की शैक्षणिक योग्यता को धूमिल करने और मृत्यु उपरांत उन्हें अपमानित करने की नीयत से दिया है। सोशल मीडिया पर उनके बयान के वायरल होने के कारण देश-दुनिया में गांधीजी की छवि धूमिल हुई है। उन्होंने कहा कि जो लाखों, करोड़ों लोग महात्मा गांधी के विचारों से प्रभावित हैं, वे सब इस बयान से आहत हुए हैं। डॉ. पाठक के वकील भूपेंद्र सिंह चौहान, पंकज सक्सेना ने उपराज्यपाल मनोज सिन्हा को राजभवन, जम्मू कश्मीर के पते पर रजिस्टर्ड डाक से नोटिस भेजा है। राजभवन के आधिकारिक ईमेल पर भी नोटिस भेज दिया है। नोटिस की प्रतिलिपि उपराज्यपाल की नियोक्ता राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू को भी संलग्न की गई है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments