Homeताजा ख़बरराहुल बोले- एक बार फिर "भारत जोड़ो यात्रा" शुरू करूंगा.. चाहे जेल...

राहुल बोले- एक बार फिर “भारत जोड़ो यात्रा” शुरू करूंगा.. चाहे जेल भेज दें, लोकतंत्र के लिए लड़ता रहूंगा

  • राहुल ने पीसी में कहा-मोदी-अडाणी का रिश्ता क्या है, सवाल पूछता रहूंगा, मेरी आवाज बंद नहीं कर सकते

दिल्ली। अपनी संसद सदस्यता रद्द होने के बाद राहुल गांधी पहली बार मीडिया के सामने आए। उन्होंने फिर एक बार संघर्ष का ऐलान कर दिया है। उन्होंने कहा कि चाहे मुझे जेल भेज दें, लेकिन मैं लोकतंत्र के लिए लड़ता रहूंगा। उन्होंने एलान किया कि वह एक बार फिर भारत जोड़ो यात्रा शुरू करेंगे। राहुल गांधी ने दिल्ली स्थित पार्टी मुख्यालय में में मीडिया से कहा कि भारत में लोकतंत्र पर आक्रमण हो रहा है। मुझे डिस्क्वालिफाई करके डराया नहीं जा सकता। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गौतम अडाणी का रिश्ता क्या है? मैं यह सवाल पूछता रहूंगा। मेरी आवाज बंद नहीं कर सकते। अगर उनको लगता है कि मेरी सदस्यता रद्द करके, डराकर, धमकाकर, जेल भेजकर मुझे बंद कर सकते हैं। लेकिन मैं लोकतंत्र के लिए लड़ रहा हूं और लड़ता रहूंगा। राहुल गांधी ने अगली भारत जोड़ो यात्रा का ऐलान भी कर दिया। उन्होंने कहा कि मैं अब एक बार फिर भारत जोड़ो यात्रा शुरू करूंगा।
मंत्रियों ने झूठे आरोप लगाए
राहुल ने पत्रकारों से कहा कि संसद में बीजेपी मंत्रियों ने झूठे आरोप लगाए कि मैं विदेशी ताकतों से सहयोग ले रहा हूं। मैंने सबसे काफी बार बोला है कि हिंदुस्तान में लोकतंत्र पर आक्रमण हो रहा है। हमें हर रोज नए उदाहरण मिलते हैं। अडानी की शेल कंपनीज हैं। उसमें 20 हजार करोड़ रुपये किसी ने इन्वेस्ट किया। अडानी का पैसा नहीं। उनका इन्फ्रास्ट्रक्चर बिजनेस है। पैसा किसी और का है। सवाल है कि ये 20 हजार करोड़ रुपये किसके हैं? अडानी के नरेंद्र मोदी गुजरात के सीएम थे, तब से रिश्ता है। मैंने संसद में अडानी के घोटाले को लेकर चिट्ठी लिखी, लेकिन कुछ नहीं हुआ। कुछ नेताओं ने बोला मैंने विदेशी ताकतों की मदद ली, ऐसा कुछ नहीं है। मैंने स्पीकर से कहा कि मुझे बोलने नहीं दिया जा रहा है। स्पीकर ने कहा कि मैं कुछ नहीं कर सकता है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments