Homeताजा ख़बर2 साल बाद हुआ निमाड़ उत्सव का आयोजन, कलाकारों ने दी शानदार...

2 साल बाद हुआ निमाड़ उत्सव का आयोजन, कलाकारों ने दी शानदार प्रस्तुति

खरगोन। जिले की पवित्र व पर्यटक नगरी महेश्वर में नर्मदा तट पर 28वे तीन दिवसीय निमाड उत्सव का शुभारंभ प्रदेश की संस्कृति व पर्यटन मंत्री उषा ठाकुर किया। इस दौरान सांसद गजेंद्र पटेल, राज्यसभा सांसद सुमेर सिंह सहित कलेक्टर व एसपी मौजूदगी थे। पिछले 2 वर्षों से कोरोना महामारी के कारण निमाड़ उत्सव का आयोजन नहीं हो सका था।
इस बार तीन दिवसीय निमाड उत्सव में पहली बार तीन नवीन खेल विधाओं को शामिल किया गया। इन नवीन खेल विधाओं में मलखंब, कयाकिंग और मार्शलआर्ट के डेमों को शामिल किया गया है। वही केवट समाज द्वारा आकर्षक नौका सज्जा की गई। निमाड़ उत्सव में देवी अहिल्या नर्मदा तट पर नौका सज्जा भी आकर्षण का केंद्र रही।

निमाड़ उत्सव के शुभारंभ के पहले मंत्री ठाकुर ने माँ नर्मदा की महाआरती कर उत्सव का शुभारंभ किया। उत्सव में गायक पद्मश्री मालिनी अवस्थी सहित अन्य कलाकारों को माँ अहिल्या अवार्ड से सम्मानित किया गया।
मंत्री सुश्री ठाकुर ने मंच से कहा कि मां नर्मदा की निर्मल धारा को साफ व स्वच्छ बनाए रखे ताकि मां कलकल बहती रहे और जो जल आता है, वह पेडों की जड़ो से बून्द – बून्द बहता है। इसलिए आप सभी से आग्रह करती हूं कि आप पेड़ लगाने संकल्प ले औेर निमाड़ उत्सव को कैसी भव्यता दी जाना चाहिए जिसको लेकर स्थानीय लोगो से राय ली जाएगी।
उसके बाद मंच पर दुर्गा नृत्य नाटिका, गणगौर, कथक शैली पर नर्तक संजय महाजन आकर्षक नृत्य प्रस्तुति सहित गायिका मालिनी अवस्थी ने दर्शकों को देर रात तक बांधे रखा।
वही सुश्री उषा ठाकुर ने निमाड़ उत्सव को लेकर कहा कि निमाड़ उत्सव पूरे गौरव के साथ मनाया जा रहा है और निमाड़ उत्सव में स्थानीय कलाकारों को महत्व मिले क्योकि राष्ट्रीय अंर्तराष्ट्रीय पुरस्कार देते है ओर स्थानीय कलाकर वंचित रह जाता है इसलिए स्थानीय कलाकर को स्थान मिले।
वही पद्म श्री मालिनी अवस्थी ने कहा कि मुझे मा अहिल्या देवी की धरती पर मुझे राष्ट्रीय अहिल्या सम्मान से सम्मनित किया गया यह मेरे लिए गौरव की बात है और में संस्क्रति विभाग का आभार मानती हूं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments