Homeजबलपुरस्वच्छता की रैंकिंग में जबलपुर नगर निगम ने लगाई बड़ी छलांग

स्वच्छता की रैंकिंग में जबलपुर नगर निगम ने लगाई बड़ी छलांग

स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 के देशव्यापी परिणामों में जबलपुर टॉप 20 में शामिल.

कलेक्टर कर्मवीर शर्मा और नगर निगम आयुक्त संदीप जी आर ने शहरवासियों को दी बधाई
स्वच्छता के कार्यों में जबरदस्त सुधार करते हुए जबलपुर नगर निगम ने बड़ी छलांग लगाई है । स्वच्छ सर्वेक्षण- 2021 के आज जारी परिणामों में जबलपुर ने टॉप 20 में जगह बना कर बड़ी उपलब्धि अपने नाम की है। दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित स्वच्छ सर्वेक्षण -2021 के परिणामों की घोषणा में देशव्यापी रैंकिंग में 20 वां स्थान प्राप्त कर प्रदेश के बड़े शहरों में इंदौर और भोपाल के बाद जबलपुर तीसरे पायदान पर रहा है । जबलपुर शहर को मिली इस उपलब्धि पर कलेक्टर कर्मवीर शर्मा एवं निगमायुक्त संदीप जी आर ने शहरवासियों को बधाई दी है इसके लिए शहर के सभी नागरिकों, जनप्रतिनिधियों एवं सभी वर्गों का आभार व्यक्त किया है । निगमायुक्त संदीप जीआर ने कहा है कि स्वच्छता सर्वेक्षण-2022 में बेहतर रैंकिंग लाने और शहर को साफ-सुथरा बनाने सभी जरूरी कदम उठाये जायेंगे । उन्होंने इस प्रयास में नागरिकों की सहभागिता को सबसे महत्वपूर्ण बताते हुये शहरवासियों से आगे भी इसी तरह के सहयोग का आग्रह किया है ।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments