Homeजबलपुरनर्मदा नदी में फंसे चार युवक को NDRF की टीम ने सकुशल...

नर्मदा नदी में फंसे चार युवक को NDRF की टीम ने सकुशल बाहर निकला।

रविवार की शाम को गोपालपुर गांव के पास नर्मदा नदी में दो अलग-अलग स्थानों में फंसे चार युवको को सोमवार की सुबह रेस्क्यू कर टापू से बाहर निकाल लिया गया , इस दौरान भोपाल से आई एनडीआरएफ की टीम सहित सेना, पुलिस और होमगार्ड की टीम ने भी सहयोग किया।

नर्मदा नदी के टापू में फंसे चारों ही युवक जबलपुर के गढ़ा पुरवा के रहने वाले है जो कि मछली मारने और पिकनिक मनाने रविवार की दोपहर करीब ढाई बजे नर्मदा नदी के गोपालपुर गांव पहुंचे थे। शाम अचानक ही नदी में पानी का जल स्तर बढ़ जानें से फंस गए थे।

नर्मदा नदी में युवको के फंसे होने की जानकारी लगते ही कमिश्नर के निर्देश पर जबलपुर कलेक्टर और एसपी मौके पर पहुंचे। सेना के साथ भेड़ाघाट थाना पुलिस के अलावा एनडीआरएफ और होमगार्ड की टीम भी लगातार रेस्क्यू कर चारों ही युवकों की जान बचाने का प्रयास कर रही है।नदी में फंसे हुए युवकों को बाहर निकालने के लिए एनडीआरएफ की टीम ने पहले वोट का इस्तेमाल किया लेकिन नदी में पानी का बहाव तेज होने के कारण वोट पलट गई। हालांकि उसमें सवार चारों ही सैनिक सकुशल बचकर बाहर आ गए। रात अधिक होंने के कारण टापू में फंसे चारों युवकों के पास ड्रोन की मदद से खाना पहुंचाया गया और रात भर उनकी निगरानी की गई।

सोमवार की सुबह करीब साढ़े छह बजे भोपाल से आई एनडीआरएफ की टीम ने सेना और स्थानीय पुलिस, होमगार्ड के साथ मिलकर रस्सी के सहारे बाहर निकल लिया। टापू में फंसे युवक गढ़ा पुरवा के रहने वाले है, जिनके नाम मनीष केवट, संतोष, अमित और शिवम है।

पूछताछ में चारों युवकों ने बताया कि हम लोग टापू पर पिकनिक मना रहे थे कि तभी अचानक पत्थरों में पानी भर गया जिसके चलते फंसकर रह गए। रविवार को गोपालपुर के अलावा धुआंधार में भी तीन लोग फंस गए थे। धुआंधार टापू में पहुंचे तीनों ही लोग सतना के रहने वाले थे जो की किसी काम से जबलपुर आए थे। यहां घूमने के दौरान तीनों ही युवक धुआंधार पहुंचे और एक टापू पर जाकर बैठ गए।

अचानक ही पानी बढ़ने के चलते वह लोग फंस गए जिसके बाद नगर परिषद भेड़ाघाट के गोताखोरों ने कड़ी मशक्कत करते हुए तीनों ही युवकों को टापू से बाहर निकाला और सुरक्षित स्थान पर उन्हें छोड़ा। नर्मदा नदी में दो अलग-अलग स्थानों में फंसे चारों ही युवकों को निकालने के लिए एक वोट की मदद से उनके पास तक पहुंचा जा रहा था, पर अचानक ही तेज बहाव के कारण एनडीआरएफ की वोट पलट गई, हालांकि वोट में बैठें तीनों जवान तैरकर सकुशल बाहर आ गए थे।

ये भी पढ़ें :- 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments