Homeताजा ख़बरनरोत्तम मिश्रा ने पूछा, जब वोट कटते हैं तो दिग्विजय सिंह क्यों...

नरोत्तम मिश्रा ने पूछा, जब वोट कटते हैं तो दिग्विजय सिंह क्यों गए विंध्य के दौरे पर?

  • गृहमंत्री बोले-कांग्रेस कभी अपने आंदोलन और कार्यक्रमों को लेकर गंभीर नहीं रहती

भोपाल। मप्र में कांग्रेस और भाजपा के बीच सियासत जारी है। कांग्रेस नेताओं के दौरे शुरू हो चुके हैं। पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह इन दिनों विंध्य के दौरे पर हैं। वे पहले सतना गए और फिर वहां से रीवा भी पहुंचे। इस पर मप्र के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस दिग्विजय और कमलनाथ पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि दिग्विजय जी स्वयं कह चुके हैं कि वे जहां जाते हैं, वहां कांग्रेस के वोट कट जाते हैं। इस स्वीकारोक्ति के बावजूद विंध्य के दौरे पर उनका जाना किस बात का संकेत है?कांग्रेस अड़ंगा डालने का काम कर रही
पेसा एक्ट को लेकर नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि जनजातीय भाइयों के लिए जिस दिन से प्रदेश में पेसा एक्ट लागू किया गया है, उस दिन से कांग्रेस इसमें अड़ंगा डालने का काम कर रही है। कांग्रेस इसमें खामियां बता रही है, लेकिन उसने अपनी सरकार रहते हुए कभी भी पेसा एक्ट को लागू करने का प्रयास नहीं किया।
कांग्रेस के प्रदर्शन का हाल भी पहले के प्रदर्शनों जैसा होगा
गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि कांग्रेस द्वारा किए जा रहे राजभवन के घेराव को लेकर तंज कसा और कहा कि कांग्रेस कभी अपने आंदोलन और कार्यक्रमों को लेकर गंभीर नहीं रहती है। कांग्रेस के इस प्रदर्शन का हाल भी पहले के प्रदर्शनों जैसा होगा।

शिवराज ने कमलनाथ से पूछा सवाल
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मीडिया से बात करते हुए पूछा कि कमलनाथ जी आपने वचन पत्र में वादा किया था कि गंभीर रूप से बीमार बहनें, जो काम करने की क्षमता खो चुकी हैं, उनके जीवनभर के भरण पोषण के लिए योजना बनायेंगे। आपने वादा करके वोट भी ले लिया, लेकिन वादा पूरा क्यों नहीं किया?

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments