एयर इंडिया लो कॉस्ट में शुरू करेगा उड़ान, पटना, अमृतसर, शिरडी व जयपुर के लिए नई फ्लाइट जल्द
रायपुर। छत्तीसगढ़ के लोगों के लिए अच्छी खबर है। जल्द ही छत्तीसगढ़ के हवाई यात्रियों के लिए गर्मी में पटना, अमृतसर, शिरडी, विशाखापट्नम और जयपुर के लिए नई फ्लाइट को मंजूरी मिल सकती है। इंडिगो एयरलाइंस ने 26 मार्च को जारी होने वाले समर शेड्यूल में इन उड़ानों को शामिल करने के लिए डीजीसीए को प्रस्ताव बनाकर भेज दिया है। उड़ानों को इसी महीने मंजूरी मिलने के आसार हैं। मंजूरी मिलने पर छत्तीसगढ़ पहली बार अमृतसर और शिरडी से सीधे जुड़ सकेगा। जयपुर और पटना के लिए पहले भी फ्लाइट शुरू की गईं थीं, लेकिन तकनीकी कारणों का हवाला देकर इसे बंद कर दिया गया था।
पिछले महीने रायपुर से सारी फ्लाइट बंद कर दी थीं
एयर इंडिया ने पिछले महीने ही रायपुर से अपनी सारी फ्लाइट बंद कर दी थीं। हालांकि अब दावा किया जा रहा है कि एयर इंडिया एक्सप्रेस के नाम से नई एयरलाइंस शुरू की जा रही हैं। यात्री कम किराये में हवाई उड़ान भर सकेंगे। टाटा कंपनी की ओर से अभी विस्तारा का संचालन रायपुर से किया जा रहा है। इस एयरलाइंस की दो उड़ानें रायपुर से दिल्ली संचालित की जा रही है। एयरलाइंस की उड़ानें भी एयर इंडिया एक्सप्रेस की उड़ानों में विलय कर दिया जाएगा। अभी रायपुर से केवल इंडिगो एयरलाइंस और विस्तारा की ही उड़ानें संचालित हो रही है। रायपुर से दिल्ली के लिए एक दिन में छह और मुंबई के लिए तीन उड़ानों का संचालन किया जा रहा है। अभी रायपुर से राजकोट और जयपुर के लिए नई फ्लाइट की मांग भी हो रही है।
छत्तीसगढ़ की बढ़ेगी एयर कनेक्टिविटी, 4 शहरों के लिए नई फ्लाइट
RELATED ARTICLES