Homeमध्यप्रदेशनगर निगम ने धारा 30 की बैठक को असंवैधानिक करार दिये जाने...

नगर निगम ने धारा 30 की बैठक को असंवैधानिक करार दिये जाने पर अनभिज्ञता जताई

जबलपुर। नगर निगम अध्यक्ष रिंकू विज ने धारा 30 की बैठक को असंवैधानिक करार दिये जाने पर अनभिज्ञता जाहिर की। उन्होंने कहा कि जब 35 पार्षद को लिखित पत्र उन्हें प्राप्त हुआ तो उन्होंने कमिश्नर से बात की। बाद में कमिश्नर ने उन्हें बताया कि महापौर से बात हो गई है। वे 2-3 विषय और जोडऩा चाहते हैं, अत: अब बैठक 21 तारीख को होगी। इसके बावजूद यदि महापौर इससे दूर हो रहे हैं तो ये उन्हें समझ नहीं आ रहा। विकास को लेकर सबको मिल कर कार्य करना चाहिए। वहीं आयुष्मान घोटाले से संबंधित प्रश्न में विधायक अशोक रोहाणी व डा. जामदार ने कहा कि जहां भी ऐसे कोई मामले सामने आ रहे हैं, उनके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जा रही है और किसी प्रकार का संरक्षण नही दिया जा रहा।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments