Homeताजा ख़बररेल्वे स्टेशन रोड बरगी पर मचा कीचड़ दे रहा है दुर्घटनाओं को...

रेल्वे स्टेशन रोड बरगी पर मचा कीचड़ दे रहा है दुर्घटनाओं को आमंत्रण।

जबलपुर के बरगी में लगभग 2 माह से नल जल योजना के अंतर्गत एल एंड टी द्वारा पाइप लाइन रोड खोदकर डालने का कार्य किया जा रहा है जिसके कारण ग्रामीण जनों को रोड पर आवागमन में भयंकर तकलीफों का सामना करना पड़ रहा है क्योंकि एल एण्ड टी कंपनी जहां भी सीसी रोड खोदकर कार्य किया जाता है वहां पाइपलाइन डालने के बाद मिट्टी से भर दिया जाता है। 

ऐसा ही एक नजारा गुरुवार के दिन डाली गई पाइप लाइन रेल्वे स्टेशन रोड में कार्य के दौरान दिखी कंपनी द्वारा किए गए कार्यों में बहुत अधिक अनियमितताएं है कार्य के दौरान मिट्टी को रोड पर ही छोड़ दिया जाता है बारिश का मौसम होने के कारण कीचड़ से रहवासी और आवागमन करने वाले वाहनों एवं लोगो को बहुत मुस्किल का सामना करना पड़ रहा है। 

जब इस समस्या के निराकरण के लिए संबंधित अधिकारी से बात की गई तो उनका कहना था कि आधा घंटे में कर्मचारियों को भेजकर रोड पर से मिट्टी को हटा लिया जाएगा जबकि बरगी में आज शुक्रवार को हाट बाजार का दिन रहता है आसपास के गांव से सब्जी व्यापारी आकर अपनी दुकान लगाते हैं परंतु रोड पर मची कीचड़ के कारण बाजार अस्त-व्यस्त रहा स्थानीय बाजार होने के कारण कुछ व्यापारियों ने निवेदन किया था 

आप इस कार्य को शुक्रवार के दिन को छोड़कर किसी भी दिन कर लेना पर कंपनी के लोगों द्वारा व्यापारियों के निवेदन को नजरअंदाज कर दिया गया और अब इस स्टेशन रोड मार्ग के ये हाल है की लोग रास्ते में चल नही पा रहे गाड़ी दल दल मैं फस रही है पैदल चलने वाले लोगो को तक बहुत मुस्कील हो रही है सड़क बनी लोगों की मुसीबत लोगों को सता रहा है दुर्घटनाओं का डर।

ये भी पढ़ें :- 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments