Homeमध्यप्रदेशरेपुरा गांव में अनुसूचिक परिवारों के मकान गिराए जाने को लेकर दिग्विजय...

रेपुरा गांव में अनुसूचिक परिवारों के मकान गिराए जाने को लेकर दिग्विजय सिंह ने भाजपा पर साधा निशाना ।

मध्यप्रदेश सागर जिले की सुरखी विधानसभा के रेपुरा गांव में दस दलित परिवारों के मकान गिराए जाने के मामले ने अब तूल पकड़ लिया है। जिस पर पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने भाजपा ने निशाना साधते हुए कहा कि ये मकान परिवहन और राजस्व मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के निर्देश से गिराए गए हैं। इस पर उन्होंने सवाल भी किया कि क्या बीजेपी नेताओं के मकान सरकारी जमीन पर नहीं बने हैं।

साथ ही उन्होंने कहा कि मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के इशारे पर रेपुरा गांव में अनुसूचिक परिवारों के मकान गिराए गए। उन्होने ट्वीट करते हुए कहा कि ‘सागर ज़िले के सुरखी विधानसभा के ग्राम रेपुरा के लगभग 10 अहिरवार समाज अनुसूचित जाति के प्रधानमंत्री आवास योजना से निर्मित मकान मंत्री गोविंद राजपूत के निर्देश पर गिराए गए। क्यों? क्योंकि ये लोग मंत्री से डरते नहीं हैं। शासकीय योजना के अन्तर्गत प्रधान मंत्री आवास योजना में बने मकान बनते रहे तब प्रशासन क्यों सोता रहा? क्या भाजपा के नेताओं के मकान शासकीय भूमि पर नहीं बने? उन पर बुल डोज़र क्यों नहीं चला? यह ग़रीब अनुसूचित जाति के साथ घोर अन्याय है और हम इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे। मैं आज रैपुरा दोपहर तक पहुँचूँगा। मौक़े पर पहुँच कर पीड़ित अनुसूचित जाति के साथ बैठ कर चर्चा कर आगे की रूप रेखा तय करूँगा।’

वहीं मंत्री राजपूत ने कांग्रेस के द्वारा लगाए गये आरोपों को अनर्गल बताते हुए कहा है कि जिनके परिवारों के मकान गिराए गए हैं उन्हें मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत पट्टे दिए जाएंगे। उन्होने भी पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के जबाब में ट्वीट करते हुए कहा है कि ‘जल्द ही जिनका अतिक्रमण हटा है उनको मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत पट्टे देने के लिए मैंने कलेक्टर सागर को निर्देश दे दिए हैं। जल्द ही उन्हें विस्थापित किया जाएगा।’ इसके साथ ही उन्होने कहा कि दिग्विजय सिंह और कांग्रेस द्वारा भ्रामक प्रचार किया जा रहा है। सुरखी के रेपुरा में जो हुआ मैंने पता किया। अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई वन विभाग द्वारा की गई है जिसकी जानकारी मुझे नहीं थी।

ये भी पढ़ें :- 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments