मध्य प्रदेश विधानसभा चुनावों का समय जैसे- जैसे नजदीक आता जा रहा है, वैसे-वैसे भाजपा और कांग्रेस में सेंधमारी का दौर भी तेज होते जा रहा है। इसी बार कांग्रेस ने भारतीय जनता पार्टी में सेंधमारी की है। इसी क्रम में केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थक बैजनाथ यादव अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ भाजपा को छोड़ कर कांग्रेस का दामन थामा है उन्हें पीसीसी चीफ कमलनाथ ने कांग्रेस की सदस्यता दिलाई है।
बैजनाथ यादव केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के कट्टक समर्थक मानें जाते थे साल 2020 में जब ज्योतिरादित्य सिंधिया कांग्रेस दमन को छोड़कर भाजपा में शामिल हुए थे, तब बैजनाथ यादव भी उनके साथ कांग्रेस को छोड़कर भाजपा में शामिल हो गए थे, लेकिन 3 साल बाद ही बैजनाथ यादव का सत्ताधारी दल भारतीय जनता पार्टी से मोहभंग हो गया। और उन्होंने फैसला लिया की फिर से कांग्रेस में शामिल होंगे। इसी क्रम में बैजनाथ यादव ने अपनी ताकत का भी अहसास कराया और लगभग 400 गाड़ियों के काफिले में अपने समर्थकों के साथ राजधानी भोपाल स्थित पीसीसी कार्यलय पहुंचे और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, पूर्व केन्द्रीय मंत्री अरुण यादव व विधायक जयवर्धन सिंह की मौजूदगी में कांग्रेस की सदस्यता ली है।
ये भी पढ़ें :-
- साइं इंस्टीट्यूट के प्रिंसिपल सोनू खान के खिलाफ FIR दर्ज करने की मांग को लेकर हिंदू सेवा परिषद के कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन
- ट्विटर के पूर्व सीईओ जैक डोर्सी का बड़ा खुलासा, किसान आंदोलन के दौरान भारत सरकार ने ट्विटर पर दबाब बनाने की कोशिश की
- जीएसटी ऑफिस में सीबीआई की टीम ने 7 लाख रुपए की रिश्वत लेते जीएसटी के अधिकारियों को किया गिरफ्तार