Homeमध्यप्रदेशसांसद राकेश सिंह का बयान नाव जीतने के लिए शराब नहीं बटूँगा

सांसद राकेश सिंह का बयान नाव जीतने के लिए शराब नहीं बटूँगा

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने सांसद राकेश सिंह को जबलपुर पश्चिम विधानसभा सीट से उम्मीदवार बनाया है. क्षेत्र में प्रचार-प्रसार को लेकर वह पूरी तरह से एक्टिव हो गए हैं. राकेश सिंह राकेश सिंह ने ऐलान किया है कि वे चुनाव जीतने के लिए शराब नहीं बांटेंगे। उन्होंने कहा कि जब उन्होंने लोकसभा का अपना पहला चुनाव लड़ा था तो अखबार में इश्तेहार देकर शराब न बांटने का संकल्प लिया था और वे आज तक इस पर कायम है।

जबलपुर लोकसभा सीट से लगातार चार बार के सांसद राकेश सिंह ने विधानसभा चुनाव के लिए अपनी उम्मीदवारी सहित मोदी सरकार व शिवराज सरकार की तमाम उपलब्धियां और विपक्षी कांग्रेस की नाकामियों पर खुलकर बात की।

उन्होंने कहा कि पार्टी ने यदि उन्हें विधानसभा चुनाव की टिकट दिया है, तो यह बहुत सोच समझकर लिया गया फैसला है और ऐसा पहली बार नहीं हुआ है।  जब पार्टी ने सांसद को विधानसभा का चुनाव टिकट दिया है।

राकेश सिंह ने बिना नाम लिए स्थानीय कांग्रेस विधायक तरुण भनोट पर मतदाताओं को लालच देने का आरोप लगाते हुए कहा कि वह शराब, पन्नी, तिरपाल या कोई दो सौ-पांच सौ की मदद देकर वोट नहीं मांगते हैं।

शराब नहीं बांटने के संकल्प पर आज भी कायम

सांसद राकेश सिंह ने कहा कि जब उन्होंने अपना लोकसभा का पहला चुनाव लड़ा था तब अखबारों में इसको लेकर ऐलान किया था कि वह वोट के लिए शराब नहीं बाटेंगे. इस संकल्प पर आज भी कायम हैं।

उन्होंने कहा कि यह बात जब वह बहनों के बीच में जाकर कहते हैं कि वह शराब नहीं बांटेंगे तो वह इसकी बहुत सराहना करती हैं।  राकेश सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह की इतनी जनकल्याणकारी योजनाएं हैं कि उन्हें मुफ्त में कुछ भी बांटने की आवश्यकता ही नहीं है। उन्होंने आरोप लगाया कि कमलनाथ सरकार ने तमाम लोक कल्याणकारी योजनाओं को बंद कर दिया था।

कांग्रेस ने किया पलटवार

मध्य प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनने पर कौन बनेगा मुख्यमंत्री? इस सवाल को टालते हुए राकेश सिंह ने कहा कि यह पार्टी का निर्णय होगा, हम लोग तो एक कार्यकर्ता के नाते उसके आदेश का पालन कर रहे हैं और चुनाव मैदान में हैं।

वही, राकेश सिंह के आरोपों पर स्थानीय कांग्रेस विधायक तरुण भनोट ने कहा कि वे चुनाव के वक्त नहीं बल्कि पूरे 5 साल जनता की मदद करते हैं।  सांसद राकेश सिंह ने यह आरोप लगाकर पूरे पश्चिम क्षेत्र की जनता का अपमान किया है।

ये भी पढ़ें :-

एमपी विधानसभा चुनाव में जयस बैतूल की पांचों सीटों पर उतारेगा अपने प्रत्याशी, जानिए पूरा मामला

फिल्म द कश्मीर फाइल्स के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने किया महाकाल के दर्शन, अगली फिल्म के लिए की प्रार्थना

छतरपुर की डिप्टी कलेक्टर निशा बांगरे ने निकली न्याय यात्रा, सीएम शिवराज के गांव में कांग्रेसियों ने किया जोरदार स्वागत

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments