बरगी में बोले सांसद राकेश सिंह, विकास का पर्याय है भाजपा सरकार
बरगी विधानसभा के दौरे पर साँसद ने किया विकास कार्यो का लोकार्पण एवँ भूमिपूजन
जबलपुर। सांसद राकेश सिंह ने कहा कि केंद्र और प्रदेश की हमारी सरकार विकास का पर्याय है और आज शहर के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रो में चहुँओर विकसित ग्राम पंचायतें और विकास के कार्य दिख रहे है। साँसद राकेश सिंह ने बरगी विधानसभा के दौरे के दौरान भूमिपूजन कार्यक्रम में कही।
साँसद ने ग्रामीण क्षेत्र के दौरे के तीसरे दिन बरगी विधानसभा की भमकी, मालकछार, बिलपठार, कुशमी नीमखेड़ा, उमरिया, पिंडरई, रजोला, बेलखेड़ा गुबराकला, कुटरी, इमलिया, बेलखेड़ा ग्राम पंचायत का दौरा किया और सभाओं को संबोधित करते हुए केंद्र एवँ राज्य सरकार की योजनाओं की जानकारी दी।
साँसद ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा आप सभी ने 2003 के पहले के प्रदेश सरकार और 2014 के पहले की केंद्र सरकार भी देखी है और उस समय को याद करके आप आज की तुलना में देख सकते है कि आपका अपना क्षेत्र विकास के रास्ते पर तेजी से आगे बढ़ा है।
उन्होंने कहा 2014 के पहले जब देश में कांग्रेस की सरकार थी तब भय, भूख और भ्रष्टाचार का ही सुनाई देता था और जब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में हमारी सरकार आप सभी के आशीर्वाद से बनी तब से लेकर आज तक आमजनों की उम्मीदें पूरी करने नई नई योजनाये लागू की गई जिनका सीधा लाभ हमारी माताओ बहनों, किसान भाइयों और नौजवानों को मिला है। इसी तरह प्रदेश में मुख्यमंत्री श्री शिवराज जी के नेतृत्व में जहाँ प्रदेश तेजी से विकास के रास्ते पर दौड़ रहा है वही आपका अपना क्षेत्र आपकी गांव भी आज विकास के रास्ते पर आगे बढ़ रहा है।
साँसद ने इस दौरान एनएच 12 उमरिया से नीमखेड़ा एवँ एल 043 से पिंडरई मार्ग का भूमिपूजन किया और उप स्वास्थ्य केंद्र एवँ गौशाला का लोकार्पण किया। उन्होंने रंगमंच आदि कार्यो हेतु सभी पंचायतो में 2-2 लाख देने की घोषणा की।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष रानू तिवारी, पूर्व विधायक प्रतिभा सिंह, महामंत्री राजकुमार पटेल, उपाध्यक्ष संदीप शुक्ला, रूपेश पटेल, नीरज सिंह, छाया जैन, शैलू सिंह, रितेश ठाकुर, श्वेता सिंह, खिल्लु अहिरवार, प्रमोद पटेल, राकेश पटेल, रंजीत सिंह आदि उपस्थित थे।
पाटन विधानसभा का दौरा – ग्रामीण क्षेत्र दौरे के चौथे दिन साँसद राकेश सिंह कल शुक्रवार 4 मार्च को पाटन विधानसभा के मंझौली एवँ पाटन जनपद की ग्राम पंचायतों ककरेहटा, हिनौता, अनघोरा लुहारी, कोनिखुर्द, बनखेड़ी, छीतापाल, दोण्डा, नंदग्राम, सिमरियाघाट, मरहटी, पहरुआ का दौरा करेंगे।