Homeमध्यप्रदेशMP News : वाहन चेकिंग के दौरान गोवंश से भरे एक ट्रक...

MP News : वाहन चेकिंग के दौरान गोवंश से भरे एक ट्रक को पुलिस ने पकड़ा

MP News: जबलपुर के बरगी थाना स्थित ग्राम तिंसी में हिंदूवादी संगठनों के कार्यकर्ताओं के द्वारा दी गई सूचना के बाद पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान गोवंश से भरे एक ट्रक को पकड़ा। इस ट्रक में 38 बछड़े जिंदा और तीन बछड़े मृत पाए गए।  इन सभी बछड़ों को सागर जिले से महाराष्ट्र के अकोला जिले ले जाया जा रहा था। 

ट्रक चालक के पास इस गोवंश के संबंध में कोई कागजात ना होने पर उसे हिरासत में लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है।  बताया जाता है कि इसके पूर्व भी गोवंश को मध्य प्रदेश से महाराष्ट्र ले जाया जा चुका है।  पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुट गई है और इस संबंध में सागर जिले से जानकारी जुटाई जा रही है। 

एडिशनल एसपी शिवेश सिंह बघेल ने बताया कि ज्यादातर बछड़ों का स्वास्थ्य खराब है इसलिए उनका उपचार कराया जा रहा है तीन मृत बच्चों का पोस्टमार्टम भी कराया जा रहा है जिससे इस संबंध में आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जा सकेगी। 

ये भी पढ़ें :- 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments