Homeताजा ख़बरMP : कमलनाथ बोले-महिलाओं को डेढ़ हजार देंगे, गोपाल भार्गव का तंज-ना...

MP : कमलनाथ बोले-महिलाओं को डेढ़ हजार देंगे, गोपाल भार्गव का तंज-ना नौ मन तेल होगा…!

मप्र में लाड़ली बहना योजना पर शुरू हुई सियासी बहसबाजी, बीजेपी ने की सीएम के जन्मदिन पर बड़ी सौगात की तैयारी

भोपाल। मप्र में सियासी घमासान तेज हो गया है। शिवराज सरकार जहां चुनावी वर्ष में महिलाओं को भाजपा से जोड़ने के लिए सीएम के जन्मदिन पर 5 मार्च को लाड़ली बहना योजना लांच करने जा रही है। लाड़ली बहना योजना के जरिए 23 से 60 साल के बीच की आर्थिक रूप से कमजोर परिवार की विवाहित महिलाओं को हर महीने एक हजार रुपए दिए जाएंगे। वहीं शिवराज सरकार की इस योजना के पहले कांग्रेस ने भी नया दांव चला है। कमलनाथ ने सोशल मीडिया के जरिए मप्र की महिलाओं को हर महीने डेढ़ हजार रुपए देने का ऐलान किया है। इस पर पीडब्ल्यूडी मंत्री गोपाल भार्गव ने कांग्रेस के इस ऐलान पर तंज कसते हुए कहा कि ना नौ मन तेल होगा ना राधा नाचेगी। उनका अभिप्राय यह था कि न तो कांग्रेस की सरकार बनेगी और न ही ये नौबत आएगी कि कांग्रेस अपना वादा पूरा कर पाए।
विराट विजय की तैयारी करो-सीएम
सीएम हाउस में बीजेपी विधायक दल की बैठक में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विधायकों से विकास यात्रा का फीडबैक लिया और लाड़ली बहना योजना में सक्रियता के साथ जुटने को कहा। सीएम ने कहा कि हितग्राहियों से व्यापक संपर्क हमारी विराट विजय की राह आसान करेगा। उन्होंने कहा कि 5 मार्च को जंबूरी मैदान में एक बड़ा कार्यक्रम होगा, जिसमें मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना लांच की जायेगी। 23 मार्च को सरकार के 3 साल पूरे होने पर उत्सव मनाया जाएगा।
हमारे पास अस्त्र शस्त्रों की कमी नहीं : शिवराज
हमने समाज के प्रत्येक वर्ग के लिए जन कल्याण के अनगिनत काम किये है, इसलिए हमारे अस्त्र-शस्त्रों की कमी नहीं है। हमें पूरे उत्साह और दमदारी के साथ जनता के बीच अपनी उपस्थिति दर्ज कराना है। हाल ही की विकास यात्रा में जो प्रतिसाद हमे मिला वह अभूतपूर्व था। बैठक को प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा और प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा ने भी संबोधित किया।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments