HomeखेलINDORE TEST : जडेजा ने रचा इतिहास, टीम इंडिया नहीं कर पाई...

INDORE TEST : जडेजा ने रचा इतिहास, टीम इंडिया नहीं कर पाई कुछ खास

  • इंदौर टेस्ट की पहली पारी में कंगारुओं को बढ़त, 500 से ज्यादा विकेट लेने वाले जडेजा 7वें भारतीय

इंदौर। ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा अब श्रीनाथ, जहीर खान, आर अश्चिन, कपिल देव, हरभजन सिंह और अनिल कुंबले के क्लब में प्रवेश कर चुके हैं। इन भारतीय खिलाड़ियों ने टेस्ट मैच में 500 से ज्यादा विकेट चटकाए हैं। रविंद्र जडेजा भी 500 से ज्यादा विकेट लेने वाले 7वें गेंदबाज बन चुके हैं। भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तीसरे टेस्ट मैच में इंदौर के होलकर स्टेडियम में जैसे ही जडेजा ने 2 विकेट लिए, तो कीर्तिमान स्थापित कर दिया। हालांकि इस टेस्ट मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया 109 रन पर ऑल आउट हो गई है। जवाबी पारी खेलने उतरी ऑस्ट्रेलिया ने यह बढ़त पार कर ली है और उसके दो विकेट ही गिरे हैं।
ऐसे बनाया कीर्तिमान
अच्छी बल्लेबाजी कर रहे ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज ट्रेविस हेड को रवींद्र जडेजा ने एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया। इसके बाद 31 रन बनाकर खेल रहे मार्नस लाबुशेन रवींद्र जडेजा की बॉल पर क्लीन बोल्ड हो गए। इस तरह इंटरनेशनल क्रिकेट में उनके 500 विकेट पूरे हो गए हैं। वे 500 से ज्यादा विकेट लेने वाले 7वें भारतीय गेंदबाज बन गए हैं। पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया के मैथ्यू कुहनेमन ने 5 विकेट चटकाए। जबकि नाथन लायन को 3 सफलताएं मिलीं। एक विकेट टॉड मर्फी के हिस्से में आया। इस तरह ऑस्ट्रेलिया टीम ने 2-0 से पिछले हुए अच्छा कमबैक किया है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments