Homeताजा ख़बर13 दिन उत्साह, उल्लास और उत्सव में डूबा रहा MP, अब लगेगा...

13 दिन उत्साह, उल्लास और उत्सव में डूबा रहा MP, अब लगेगा सूना-सूना..!

  • भोपाल के बोट क्लब में आयोजित खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 के समापन
  • पूरे देश के खिलाड़ी उभरकर सामने आयें, मध्यप्रदेश ने 39 स्वर्ण और कुल 96 पदक जीते 

भोपाल। अब विदाई की बेला है। 13 दिन तक मध्यप्रदेश उत्साह, उल्लास और उत्सव में डूबा रहा। खिलाड़ियों के जोश की हुंकार पूरे मध्यप्रदेश में गूंजती रहे। आपने जान लड़ाई, जोश दिखाया। हिंदुस्तान का दिल धड़काया। लेकिन अब ये घाट, ये मैदान सूने-सूने से लगेंगे। यह कहना है मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का। वे भोपाल के बोट क्लब में आयोजित खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 के समापन समारोह में बोल रहे थे।
सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अनुराग ठाकुर को मध्यप्रदेश में विश्वास दिखाने के लिए धन्यवाद देता हूँ। हमारी कोशिश रही कि इस आयोजन में कोई कमी न रहे। सीएम ने कहा कि अलग-अलग खेलों में देश और मध्यप्रदेश के खिलाड़ियों ने भी अभूतपूर्व प्रदर्शन किया। प्रधानमंत्री वे ऐसे विजनरी लीडर हैं कि पूरे देश के खिलाड़ी उभरकर सामने आयें, इसलिए अंडर 19 के खिलाड़ियों के लिए खेलो इंडिया यूथ गेम्स है। समापन समारोह में निशिथ प्रमाणिक, गगन नारंग एवं यशोधरा राजे सिंधिया व अन्य गणमान्य साथियों तथा खिलाड़ी बेटे-बेटियों के साथ सहभागिता की।
हमारे लिए सब अपने हो
शिवराज ने कहा कि मेरे खिलाड़ी बेटे-बेटियों, तुम मध्यप्रदेश के हो या दूसरे किसी राज्य के हो, हमारे लिए सब अपने हो। खेलो इंडिया तुम्हारे लिए पड़ाव है, मंजिल नहीं है। तुम्हारी मंजिल है एशियाड, कॉमनवेल्थ गेम्स और ओलंपिक में मेडल जीतना। पहले तथा दूसरे स्थान पर आए महाराष्ट्र तथा हरियाणा के बच्चों को बधाई तथा शुभकामनाएँ देता हूँ।
मध्यप्रदेश ने भी कमाल किया है, 8वें नंबर पर था, तीसरे स्थान पर आ गया

13 दिन उत्साह, उल्लास और उत्सव में डूबा रहा MP, अब लगेगा सूना-सूना..!
शिवराज ने कहा कि मध्यप्रदेश ने भी इस बार कमाल किया है। 8 महीने पहले जब हरियाणा में यह गेम्स हुए थे तो मध्यप्रदेश 8वें नम्बर पर था।आज 8वें से तीसरे स्थान पर आ गया। मध्यप्रदेश के बेटा-बेटियों को मैं बधाई तथा शुभकामनाएँ देता हूँ। मध्यप्रदेश ने 39 स्वर्ण और कुल 96 पदक जीते है। यह एक असाधारण उपलब्धि है। प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में भारत हर क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है। खेलों में भी हम नंबर एक होंगे और उसके लिए आशाओं के केंद्र आप सभी खिलाड़ी हैं।
खेलो इंडिया यूथ गेम्स में कई रिकॉर्ड टूटे
सीएम शिवराज सिंह ने कहा कि खेलो इंडिया यूथ गेम्स में कई रिकॉर्ड टूटे हैं। मध्यप्रदेश के देव कुमार मीणा ने पोल वॉल्ट में 4.91 मी. की जंप लगाकर नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया है। मध्यप्रदेश के बेटा-बेटियों ने जो पदक जीते, उनमें 40 प्रतिशत भागीदारी बेटियों की भी है। चाहे वो मलखंब हो, एथेलेटिक्स हो, बॉक्सिंग या वॉटर स्पोर्ट हो, एक नहीं अनेकों खेलों में मध्यप्रदेश के खिलाड़ियों ने जमकर प्रदर्शन किया है। मैं एक बार फिर आप सभी खिलाड़ी बेटे-बेटियों को शुभकामनाएं देता हूं।
भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर सूना लगेगा
खेलो इंडिया यूथ गेम्स के इस महाकुंभ में अपना सर्वश्रेष्ठ झोंककर काम करने वालों का, खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया, साई के अधिकारियों और माननीय अनुराग ठाकुर और उनकी टीम को हृदय से बहुत-बहुत धन्यवाद देता हूं। मेरे खिलाड़ी बेटे-बेटियों, आज मुझे थोड़ा सूना-सूना लग रहा है। 13 दिन अद्भुत आनंद का अद्भुत वातावरण रहा। अब जब तुम चले जाओगे, तो याद बहुत आओगे। मेरे खिलाड़ी बेटे-बेटियों, तुम्हारे बिन भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर सूना लगेगा। तुम्हारे बिन उज्जैन, महेश्वर, बड़ा तालाब और ये हृदय घट भी सूना-सूना लगेगा।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments