Homeताजा ख़बरMP : CM को देखकर रो पड़े ओला पीड़ित किसान, बताई व्यथा

MP : CM को देखकर रो पड़े ओला पीड़ित किसान, बताई व्यथा

  • ओलावृष्टि प्रभावित विदिशा जिला पहुंचे सीएम, किसानों ने रोते हुए बताया, ओलों ने फसलों को कर दिया बर्बाद
  • शिवराज ने गले लगाते हुए कहा-ईमानदारी से सर्वे होगा, कोई कोताही नहीं होगी

विदिशा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ओलावृष्टि व अतिवर्षा से प्रभावित विदिशा जिले के गांवों में पहुंचे तो किसानों का दर्द छलक उठा। किसानों ने रोते हुए उन्हें बताया कि उनकी मेहनत पर बारिश और ओलों ने पानी फेर दिया है। शिवराज ने उन्हें गले लगाते हुए भरोसा दिलाया कि सरकार उनके साथ खड़ी है। सीएम ने फसलों का जायजा लिया और संकटग्रस्त किसानों को सहायता का आश्वासन दिया।
शिवराज ने कहा कि मैंने पहले ही फसल सर्वे के आदेश दे दिए हैं। हर किसान के खेत का ईमानदारी से सर्वे होगा। गेहूं, चना, मसूर, सरसों और हार्टिकल्चर सहित सभी फसलों का सर्वे होगा। किसानों को राहत देने के लिए उदारतापूर्वक सर्वे हो, कोई कोताही न हो। इससे पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा था कि उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी ओलावृष्टि से हुए क्षति की सूचना दी है। शिवराज ने कहा कि वे हर गाँव, हर जिले और हर किसान की चिंता करेंगे।
520 गांवों में फसलें प्रभावित
प्रभावित जिलों की 51 तहसीलों के 520 ग्रामों में 38 हजार 900 कृषकों की 33 हजार 758 हेक्टेयर फसल प्रभावित होने की प्रारंभिक सूचना प्राप्त हुई है। प्रदेश के 12 जिलों में आकाशीय बिजली गिरने से 22 लोगों की मृत्यु हुई हैं। मौसम विभाग ने सभी संभागों में ओलावृष्टि, आंधी-तूफान और तेज हवाओं के साथ बिजली गिरने और वर्षा की चेतावनी जारी की थी। नर्मदापुरम, शहडोल, जबलपुर, चंबल, उज्जैन, सागर, इंदौर, ग्वालियर, रीवा और भोपाल संभाग के जिलों में 17 और 18 मार्च को वर्षा दर्ज की गई। मंडला, बालाघाट, नर्मदापुरम, छिंदवाड़ा, नरसिंहपुर, कटनी, सिवनी और शहडोल जिलों में 19 मार्च को वर्षा दर्ज की गई। कुल 20 जिलों में असामयिक वर्षा और ओलावृष्टि की जानकारी प्राप्त हुई है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments