MP Elections 2023: केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की मौजूदगी में कांग्रेस नेता आशा दोहरे, अनीता जैन और राकेश जैन भाजपा में शामिल हो गए हैं। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में राजनीतिक दलों द्वारा प्रत्याशियों के नामों की घोषणा का सिलसिला जारी है और उसी तरह टिकट नहीं मिलने पर कार्यकर्ताओं का विरोध भी जारी है।
रविवार को केंद्रीय मंत्री सिंधिया के महल के बाहर तो सोमवार को कमलनाथ के बंगले के बाहर कार्यकर्ताओं का जबरदस्त विरोध देखने को मिला. कार्यकर्ता अपने नेता को टिकट नहीं दिए जाने पर विरोध जता रहे हैं। मध्य प्रदेश में बहुत जल्द चुनाव होने वाला है. पार्टी आलाकमान से नाखुशी जाहिर करते हुए नेताओं का दल-बदल भी जारी है।
सोमवार को कमलनाथ के बंगले पर पहुंचे हजारों कार्यकर्ताओं ने शाजापुर नर्मदापुरम जावरा विधानसभा के जिन प्रत्याशियों को टिकट नहीं मिला उनके समर्थन में विरोध प्रदर्शन किया. पुलिस ने कार्यकर्ताओं को रोका फिर भी नही माने कार्यकर्ता और उनका हंगामा घंटों जारी रहा। वहीं नर्मदापुरम गिरजा शंकर शर्मा का टिकट मिलने पर भी विरोध किया जा रहा है. चंद्रगोपाल मालैया के समर्थक वहां पहुंचे थे।
ये भी पढ़ें :-
- Tamil Nadu: RSS को तमिलनाडु के तीन जिलों में रूट मार्च निकालने की अनुमति नहीं, मद्रास हाईकोर्ट का आदेश
- केंद्रीय मंत्री के गार्ड के साथ मारपीट के मामले में बीजेपी के चार कार्यकर्ताओं को पुलिस ने किया गिरफ्तार।
- कार की डिग्गी में मिली गंगा जल की बोतलों, चुनाव आचार सहिंता का उल्लंघन मानते किया गया जब्त