Homeताजा ख़बरMP BUDGET : श्रीदेवी महालोक, रामराजा लोक और राम लोक बनेगा, 1...

MP BUDGET : श्रीदेवी महालोक, रामराजा लोक और राम लोक बनेगा, 1 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी मिलेगी

भोपाल। वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने विधानसभा में बजट पेश करते हुए कई घोषणाएं कीं। विपक्ष के हंगामे के बीच वित्त मंत्री बजट पढ़ते रहे। यह शिवराज सरकार के चौथे कार्यकाल का अंतिम बजट है, जो चुनाव के पहले पेश हो रहा है। बजट लगभग 3.20 लाख करोड़ रुपए का है। वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने कहा कि मध्यप्रदेश की जनता पर कोई नया कर नहीं होगा। बजट में इंदौर और भोपाल में मेट्रो रेल के लिए फंड और 1 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी देने का ऐलान किया गया। इसके साथ ही सरकार ने श्रीदेवी महालोक, रामराजा लोक और राम लोक बनाने के लिए फंड का ऐलान भी किया।
वित्त मंत्री के बजट भाषण के मुख्य अंश
वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने ऐलान किया कि एमबीबीएस की सीटें 2 हजार 55 से बढ़ाकर 3 हजार 605 की जाएंगी। पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स के लिए 649 सीट्स बढ़कर 915 होंगी। उन्होंने कहा कि नर्सिंग कॉलेज योजना से मेडिकल कॉलेजिस में 810 बीएससी नर्सिंग और 300 पोस्ट बेसिक नर्सिंग की एक्स्ट्रा सीट्स होंगी। 12वीं क्लास फर्स्ट डिविजन से पास करने वाली छात्राओं को ई-स्कूटी दी जाएगी। सरकार ने ऐलान किया कि बकायादार किसानों के सरकारी संस्थानों से लिए गए कर्ज का ब्याज सरकार भरेगी। इसकी घोषणा कई बार मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कर चुके हैं। इसके साथ ही बजट में इंदौर और भोपाल में मेट्रो रेल के लिए 710 करोड़ रु. की व्यवस्था की गई है। लाडली लक्ष्मी योजना के लिए 929 करोड़ रुपऐ महिला स्व सहायता समूहों के लिए 660 करोड़ रु. दिए जाएंगे। वित्त मंत्री ने कहा कि नारी कल्याण के लिए 1.2 लाख 976 करोड़ रु. और सरकार की महत्वाकांक्षी योजना लाड़ली बहना योजना के लिए 8 हजार करोड़ रुपए की व्यवस्था की गई है। सरकार इस साल जूने से लाडली बहना योजना के तहत महिलाओं को 1 हजार रुपए महीना दउेगी। इसके साथ ही आहार अनुदान योजना अनुदान के लिए 300 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है जिसमें बैगा, भारिया, सहरिया जनतीय महिलाओं को 1 हजार रुपए महीना दिया जाएगा। वित्त मंत्री ने कहा कि युवाओं को स्वावलंबी बनाना सरकार की योजना है। इसके तहत 1 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी दी जाएंगी। खेल विभाग का बजट बढ़ाया और खेलों के विकास के लिए 738 करोड़ रु.। सीएम सनराइज स्कूलों के लिए 3 हजार 230 करोड़ रु. का बजट का प्रावधान किया गया है।
धर्मपथ पर सरकार, बनेंगे लोक
वित्ततंत्री ने कहा कि उज्जैन में महालोक की तर्ज पर सलकनपुर में श्रीदेवी महालोक बनाया जाएगा। ओरछा में रामराजा लोक, चित्रकूट में दिव्य वनवासी राम लोक का विकास किया जाएगा। सागर में संत रविदास स्मारक का निर्माण भी होगा। इन कार्यों के लिए 358 करोड़ रु. के बजट का प्रावधान किया गया है। भोपाल में संत शिरोमणि रविदास ग्लोबल स्किल पार्क भी बनेगा। इसमें हर साल 6 हजार लोगों को ट्रेनिंग दी जाएगी। ग्वालियर, जबलपुर, सागर और रीवा में भी स्किल सेंटर शुरू किए जाएंगे।
महाकाल के आह्वान से की बजट भाषण की शुरुआत
वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने बजट भाषण से पहले महाकाल का आह्वान किया और कहा कि भारत मध्ये स्वयंभू ज्योतिर्लिंग यजामहे, हे पारब्रह्म शिव शंभू दयामहे…, जय श्री महाकाल, जय-जय श्री महाकाल। उन्होंने कहा- हमारी सरकार हर वर्ग को विकास की धारा में जोड़ने के प्रयास कर रही है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments