Homeताजा ख़बरछत्तीसगढ़ विधानसभा में राज्यपाल का अभिभाषण, चुनावी रंग में रंगा होगा बजट

छत्तीसगढ़ विधानसभा में राज्यपाल का अभिभाषण, चुनावी रंग में रंगा होगा बजट

  • राज्यपाल बिस्वा भूषण ने राज्य सरकार की योजनाओं को सराहा, 6 मार्च को पेश होगा बजट

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र में बुधवार को राज्यपाल बिस्वा भूषण हरिचंदन का अभिभाषण हुआ। राज्यपाल ने 20 मिनट में अंग्रेजी में अभिभाषण पढ़ा। बताया गया कि पहली बार सदन की कार्यवाही की जानकारी ऐप के जरिए दी जाएगी। चूंकि इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं, इसलिए पूरी संभावना है कि बजट लोकलुभावन होगा और चुनावी रंग में रंगा होगा। छत्तीसगढ़ में बजट होली के पहले 6 मार्च को पेश होगा। राज्य सरकार कई राहतों और योजनाओं की घोषणा कर सकती है।
24 मार्च तक है बजट सत्र
छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र 1 से 24 मार्च तक होगा। बजट सत्र में कुल 14 बैठकें होगी। स्पीकर डॉ चरणदास महंत ने बताया कि अबतक 1730 प्रश्न आ चुके हैं, जिनपर 13 से 22 मार्च तक चर्चा होगी। इसके साथ ही 57 ध्यानाकर्षण बिंदु भी आए हैं।
मप्र की तर्ज पर ई-बजट
प्रदेश में 22 साल के इतिहास में पहली बार इस विधानसभा में ऑनलाइन ई-बजट पेश होगा। विधायकों को मैनुअल बजट की कॉपी नहीं दी जाएगी, बल्कि उनकी टेबल पर ही मॉनिटर लगे होंगे। सभी विधायकों को ऑपरेट करने की ट्रेनिंग भी दी जाएगी। इससे सरकार के खजाने में करोड़ों रुपए बचेंगे।
चुनावी राहत की उम्मीद
छत्तीसगढ़ में इस बार यह चुनावी बजट होगा जिसमें जनता के लिए कई रियायतों और सुविधाओं की घोषणा हो सकती है। कयास लगाए जा रहे हैं कि यह अब तक का छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा बजट हो सकता है। पिछला बजट 1 लाख 12 हजार 603 करोड़ 40 लाख रुपए का था।
भाजपा भी तैयार, हंगामे के आसार
भाजपा भी बजट सत्र में सरकार की आलोचना करने की पूरी तैयारी कर चुकी है। बजट पेश करने के दौरान हंगामा होने के आसार भी नजर आ रहे हैं। विपक्ष विधानसभा में पीएम आवास योजना, कानून व्यवस्था, नियमितीकरण, नक्सलवाद जैसे कई मुद्दों पर कांग्रेस सरकार को घेरने की तैयारी कर चुकी है। बीजेपी विधायक दल की बैठक में इसकी रणनीति भी बनाई गई है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments