भोपाल। मध्यप्रदेश के वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने बजट भाषण दिया और उन्होंने शुरू गजराज से की और शेर की दहाड़ का जिक्र किया। देवड़ा ने कहा कि भारत की दशकों से तुलना गजराज से की जाती रही है, जिस पर कहा जाता था कि इसकी चाल धीमी है। लेकिन अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत शेर की तरह दहाड़ते हुए वै?वक परिदृश्य पर अपनी मौजदगी दर्ज करा रहा है। भारत दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी इकोनॉमी बन चुका है। 5.5 बिलयन डॉलर की इकोनॉमी का लक्ष्य बेबुनियाद नहीं है। देश के लिए यह गौरव की बात है।
उन्हों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया कि जी-20 के कायर्यसमूह की बैठक एवं प्रवासी भारतीय सम्मेलन के आयोजन का सम्मान मध्यप्रदेश को मिला है। इन आयोजन से देश को अंतराष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिली है और मध्यप्रदेश को गौरव की अनुभूति हुई है। उन्होंने कहा कि नई शराब नीति के तहत हमारी सरकार ने 1 अप्रैल से प्रदेश के सभी अहाते बंद करने का निर्णय लिया है। इस निर्णय से नशे को हतोत्साहित करने में मदद मिलेगी।
15 साल पुराने वाहन हटेंगे
वित्तमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार ने निर्णय लिया है कि अब 15 साल पुराने सरकारी वाहन नहीं चलाए जा सकेंगे। अप्रैल से यह नीति लागू होगी। सरकार 1 हजार पुराने सरकारी वाहन हटाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि मध्य प्रदेश में 1 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी दी जाएगी। रोजगार के लिए 200 युवाओं को जापान भी भेजा जाएगा।
Password recovery
Recover your password
A password will be e-mailed to you.
MP BUDGET : वित्त मंत्री ने गजराज और शेर का दिया उदाहरण, पढ़ें क्या बोले बजट भाषण में
RELATED ARTICLES