HomeखेलINDORE : टीम इंडिया का लचर प्रदर्शन, 109 रन पर सिमटी पहली...

INDORE : टीम इंडिया का लचर प्रदर्शन, 109 रन पर सिमटी पहली पारी

  • कोहली ने सबसे ज्यादा 22 और गिल ने बनाए 21 रन, कुहनेमन ने झटके 5 विकेट

इंदौर। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में 2-0 से बढ़त बना चुकी भारतीय टीम तीसरे टेस्ट मैच में मुसीबत में फंस चुकी है। इंदौर में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के पहले दिन टीम इंडिया 109 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। विराट कोहली ने सबसे ज्यादा 22 रन बनाए, जबकि शुभमन गिल ने 21 रन जोड़े। ऑस्ट्रेलिया टीम की ओर से मैथ्यू कुहनेमन ने 5 विकेट चटकाए, जबकि स्पिनर नाथन लायन को 3 विकेट मिले। भारतीय टीम का यह प्रदर्शन लचर है। हालांकि मैच के 4 दिन अभी बाकी हैं। ऐसे में टीम इंडिया के पास वापसी का मौका है। अब कप्तान रोहित शर्मा को उम्मीद है कि उसके गेंदबाज बढ़िया प्रदर्शन करेंगे और ऑस्ट्रेलिया को बढ़त बनाने से रोक देंगे। उन्हें स्पिनर्स से भी बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है।
दिग्गज बल्लेबाज फिर फ्लॉप
टीम इंडिया का मजबूत टॉप ऑर्डर इंदौर में कंगारूओं के सामने टिक नहीं सका। कप्तान रोहित शर्मा 12 रन बनाकर आउट हुए, जबकि केएल राहुल की जगह टीम में शामिल किए गए शुभमन गिल 21 रन ही बना सके। चेतेश्वर पुजारा एक रन, रवींद्र जडेजा 4 रन बनाकर आउट हुए। श्रेयस अय्यर तो अपना खाता भी नहीं खोल सके। विराट कोहली ने सबसे ज्यादा 12 रन बनाए।
टॉस जीता, फिर भी गलती कर गए रोहित
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा एक बार फिर पिच पढ़ने में गलती कर बैठे। उन्होंने टॉस तो जीत लिया लेकिन गेंदबाजी की जगह पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। जबकि इंदौर की पिच स्पिन फ्रेंडली बनाई गई थी, जो पहले ही सेशन से स्पिनर्स को मदद कर रही है। भारतीय टीम के शुरुआती 5 विकेट दोनों स्पिनर्स ने चटकाए हैं। इस तरह कंगारू टीम के स्पिनर्स ने भारत को रन बनाने का मौका नहीं दिया और पूरी टीम को 109 रन पर समेट दिया।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments