Homeताजा ख़बरMP : विधानसभा के बाहर गैस के दामों में बढ़ोतरी को लेकर...

MP : विधानसभा के बाहर गैस के दामों में बढ़ोतरी को लेकर कांग्रेस का हल्ला बोल

  • विधायक तरुण भनोट, पीसी शर्मा, कल्पना वर्मा सहित कई विधायक रहे मौजूद

भोपाल। मप्र विधानसभा के बजट सत्र में बुधवार को वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने बजट प्रस्तुत किया। हालांकि इस दौरान विपक्षी विधायक शोरगुल करते रहे। बजट के पहले कांग्रेस विधायक गैस सिलेंडर लेकर सदन परिसर में पहुंचे। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भी सिलेंडर के दाम बढ़ाए जाने का विरोध किया।
50 रुपए महंगा हुआ घरेलू सिलेंडर
पहले से महंगी चल रही गैस घरेलू और कमर्शियल सिलेंडर के दाम में बढ़ोतरी की गई है। कमर्शियल सिलेंडर के दाम 350 रुपए और घरेलू सिलेंडर भी 50 रुपए महंगा हो गए हैं। इसे लेकर सदन के बाहर कांग्रेस विधायकों ने नारेबाजी कर प्रदर्शरन किया। पूर्व वित्त मंत्री तरुण भनोट, विधायक पीसी शर्मा, रैगांव विधायक कल्पना वर्मा सहित कांग्रेस विधायकों ने प्रदर्शन किया। कांग्रेस ने मांग की है कि गैस की कीमत 500 रूपए की जाए। होली के त्यौहार के मद्देनजर गैस के दामों में की गई बढ़ोतरी जनता पर दोहरी मार है। इस दौरान पूर्व जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा ने खाली सिलेंडर तो रैगांव विधायक श्रीमती कल्पना वर्मा ने बैनर पोस्टर के माध्यम से गैस के दाम घटा कर 500 रूपए किए जाने की मांग की।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments