Wednesday, May 31, 2023
Homeजबलपुरजबलपुर में भाजपा साँसद राकेश सिंह ने "द केरला स्टोरी" फिल्म को...

जबलपुर में भाजपा साँसद राकेश सिंह ने “द केरला स्टोरी” फिल्म को 300 से ज्यादा कार्यकर्ताओ देखी

जबलपुर में भाजपा साँसद राकेश सिंह द केरला स्टोरी देखने अपने 300 से ज्यादा कार्यकर्ताओ के साथ समदड़िया मल्टीप्लेक्स पहुचे जहा पर सभी सीटें भरी होने के कारण सांसद राकेश कुर्सी से नीचे बैठ कर द केरला स्टोरी फ़िल्म देखी। इसके साथ ही 300 से ज्यादा भाजपाईयो ने भी बहुचर्चित फ़िल्म “द केरला स्टोरी” को साँसद राकेश सिंह के साथ देखा

इसके पहले सांसद राकेश सिंह ने दोपहर का पूरा शो बुक कर लिया था इस फ़िल्म को लेकर सांसद राकेश सिंह ने कहा कि भारत मे महिलाओ का शोषण और उनका धर्म परिवर्तन आज का नही है और इसको लेकर आज सबसे ज्यादा जनजागरण की आवश्यक है क्योंकि आज जिस तेजी से यह मामले सामने आ रहे उससे अत्याचार की सारी सीमाएं पर हो रही है 

द केरला स्टोरी सिर्फ एक फ़िल्म नही है ये फ़िल्म प्रतीक है कि किस अंतराष्ट्रीय स्तर पर यह षड्यंत्र चल रहे है तो वही इस फ़िल्म को देखने पहुची भाजपा महिला मोर्चा की महिलाओ ने भी द केरला स्टोरी फ़िल्म की जमकर तारीफ किया 

ये भी पढ़ें :- 

 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments