Homeजबलपुरमोहन भागवत जबलपुर आएंगे लेकिन व्यक्तिगत प्रवास पर रहेंगे

मोहन भागवत जबलपुर आएंगे लेकिन व्यक्तिगत प्रवास पर रहेंगे

जबलपुर। प्रदेश में बढ़ते हुए कोरोना संक्रमण और शहर में बढ़ते कोरोना केस के कारण आरएसएस का कार्यक्रम रद्द कर दिया गया है। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने 14 जनवरी से जबलपुर में आयोजित होने वाले स्वयंसेवक एकत्रीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया था, जिसकी तैयारियां भी चल रही थीं। लेकिन देश-प्रदेश के साथ शहर में भी कोरोना संक्रमण बढऩे के कारण इस कार्यक्रम को रद्द कर दिया है। अब आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत जबलपुर तो आएंगे लेकिन यह उनका व्यक्तिगत प्रवास होगा। इस दौरान कोई सार्वजनिक आयोजन नहीं होंगे।
35 हजार स्वयंसेवक आने वाले थे
14 जनवरी से 16 जनवरी तक चलने वाले स्वयंसेवक एकत्रीकरण कार्यक्रम में महाकौशल क्षेत्र के 34 जिलों के 35 हजार से ज्यादा स्वयंसेवक शामिल होने वाले थे। आरएसएस प्रमुख डॉक्टर मोहन भागवत की उपस्थिति में इस दौरान स्वयंसेवकों को विभिन्न तरह का प्रशिक्षण दिया जाता था लेकिन अब यह तीन दिवसीय कार्यक्रम निरस्त कर दिया गया है। हालांकि आरएसएस प्रमुख डॉक्टर मोहन भागवत 14 जनवरी को निजी प्रवास पर जबलपुर आएंगे और आर एस एस के कार्यालय में आरएसएस के पदाधिकारियों से बातचीत करेंगे। आरएसएस के महाकौशल प्रांत प्रमुख डॉ प्रदीप दुबे ने जानकारी देते हुए बताया कि इस दौरान किसी भी तरह का आयोजन नहीं किया जाएगा। यह उनका व्यक्तिगत प्रवास है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments