Homeताजा ख़बरमोदी का खौफ ऐसा कि थर-थर कांप रहे थे बाजवा, इमरान की...

मोदी का खौफ ऐसा कि थर-थर कांप रहे थे बाजवा, इमरान की सिट्टी-पिट्टी थी गुम

  • विंग कमांडर अभिनंदन को बंदी बनाने पर था पाकिस्तान को हमले का डर, दहशत में था पाकिस्तान

दिल्ली। जब अभिनंदन को बंदी बनाया गया तो दोनों देशों के बीच तनाव चरम पर था। देश की तत्‍कालीन इमरान सरकार ने अभिनंदन को अंतरराष्‍ट्रीय दबाव में छोड़ा था। पाकिस्‍तान की नेशनल एसेंबली में सांसद अयाज सादिक ने यह बयान देकर देश की पोल खोली थी। अक्‍टूबर 2020 को दिया गया सादिक का वीडियो वायरल हो रहा है। सादिक ने कहा था, ’आप क्‍या बात करते हैं शाह महमूद कुरैशी उस मीटिंग में थे, जिसमें पीएम ने आने से इनकार कर दिया था। इसके बाद आर्मी चीफ मीटिंग में आए। पैर कांप रहे थे, पसीने माथे पर और हमसे विदेश मंत्री शाह महमूद ने कहा कि खुदा का वास्‍ता, इसको वापस जाने दें क्‍योंकि नौ बजे हिन्‍दुस्‍तान, पाकिस्‍तान पर हमला करने वाला है।

किस्तान की थू-थू हुई

पाकिस्‍तान मुस्लिम लीग-नवाज के सांसद अयाज ने कहा था कि भारत की तरफ से मिसाइल हमले के डर ने पाकिस्‍तान की सरकार ने ग्रुप कैप्‍टन अभिनंदन को देश वापस भेजने का फैसला किया था। जिस तरह से इमरान सरकार ने इस पूरे मसले को हैंडल किया, वह वाकई निराश करने वाला था। इससे पाकिस्तान की थू-थू हुई। 56 घंटे के बाद अभिनंदन को रिहा किया गया और पाकिस्‍तान की असलियत भी सामने आ गई। उस समय पाकिस्‍तानी सेना के मुखिया जनरल कमर जावेद बाजवा थे।
पुलवामा हमले के बाद पाकिस्‍तान ने फरवरी 2019 में बालाकोट एयर स्‍ट्राइक की थी। इसके अगले दिन 27 फरवरी को भारत को जवाब देने के लिए पाकिस्‍तान एयरफोर्स के एफ-16 फाइटर जेट्स जम्‍मू कश्‍मीर में दाखिल हो गए थे। इनमें से ही एक जेट को अभिनंदन ने ढेर कर दिया था। ग्रुप कैप्‍टन अभिनंदन का जेट क्रैश हो गया और वह पाकिस्‍तान की सीमा में जा गिरे थे। पाकिस्तान पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर वीडियो जारी किए थे। इसी से पाकिस्तान फजीहत में घिर गया और अंतरराष्ट्रीय कानून के मुताबिक भी उसे अभिनंदन को छोड़ना पड़ा। पूरे मुल्‍क की दुनिया के सामने बेइज्‍जती हुई तो वहीं हमले की डर की वजह से अभिनंदन को रिहा किया गया।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments