Homeताजा ख़बरMLA ने कहा-चिल्लाइए नहीं, TI बोले- "ऐ बकवास की बात नहीं करना...

MLA ने कहा-चिल्लाइए नहीं, TI बोले- “ऐ बकवास की बात नहीं करना मुझसे..!”

  • छतरपुर के लवकुश नगर थाने में भाजपा विधायक की टीआई से हॉट-टॉक
  • छेड़छाड़ के मामले में एफआईआर कराने पहुंचे थे विधायक राजेश प्रजापति, थाना प्रभारी हेमंत नायक बोले- आप झूठा मुकदमा दर्ज कराने आए

छतरपुर। लवकुश नगर थाने में विधायक और थाना प्रभारी के बीच हुई बहस का एक वीडियो वायरल हो रहा है। 45 सेकंड के इस वीडियो में चंदला विधायक राजेश प्रजापति लवकुश नगर थाने के चैनल गेट पर बैठे हुए दिख रहे हैं। विधायक कहते हैं-ये देखिए ये कैसी बात कर रहे हैं, वह भी विधायक से। तभी पास खड़े थाना प्रभारी हेमंत नायक जवाब में कहते हैं कि हां बनाइए वीडियो… विधायक से बात नहीं करें। जबरन झूठे मुकदमे कायम करा रहे हैं आप। विधायक कहते हैं- चिल्लाइए नहीं मेरे पर। आप चिल्ला नहीं सकते। तभी थाना प्रभारी कहते हैं कि आप आराम से बात करिए। आप बैठिए और झूठा मुकदमा कायम कराने आ गए…। बताइए कहां किसको चोट लगी है। साहब से बात कर लीजिए…। साहब लाइन पर हैं। आप झूठा मुकदमा कायम कराने आए हैं।

अगर उल्टे सीधे शब्दों का प्रयोग किया तो…

विधायक ने कहा कि आप बात कीजिए। आप मुकदमा झूठा किए हैं। आप उल्टी-सीधी बकवास नहीं कर सकते। इसके बाद थाना प्रभारी ने भी विधायक ने कहा- ऐ बकवास की बात नहीं करना मुझसे। बता दिया मैंने… अगर उल्टे सीधे शब्दों का प्रयोग किया तो दिक्कत खड़ी हो जाएगी। विवाद के बाद छतरपुर एसपी सचिन शर्मा भी देर रात मौके पर पहुंच गए। एसपी ने विधायक राजेश प्रजापति को धरना खत्म करने के लिए कहा, लेकिन विधायक थाना प्रभारी को हटाने की मांग को लेकर डटे रहे। भाजपा विधायक को धरने पर बैठा देख बड़ामलहरा विधायक प्रद्युम्न सिंह लोधी और पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष पुष्पेंद्र प्रताप सिंह भी मौके पर पहुंच गए। थाना प्रभारी हेमंत नायक पर कार्रवाई का आश्वासन मिलने के बाद वह धरने से हटे।

नप गए टीआई, एसपी ने की कार्रवाई

मामले में एसपी सचिन शर्मा ने एक ट्वीट कर कहा कि थाना लवकुश नगर के वायरल वीडियो को संज्ञान में लेते हुए थाना प्रभारी को तत्काल प्रभाव से लाइन अटैच कर दिया गया है, अग्रिम कार्रवाई के लिए एएसपी विक्रम सिंह को जांच सौंपी गई है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments