HomeजबलपुरCONGRESS अब पार्टी को मजबूत करने के लिए अपनाएगी टैलेंट हंट प्रक्रिया..!

CONGRESS अब पार्टी को मजबूत करने के लिए अपनाएगी टैलेंट हंट प्रक्रिया..!

एआईसीसी के सेक्रेटरी सचिन नायक ने गुटबाजी पर कहा-जनप्रतिनिधियों का करेंगे चयन

जबलपुर। दो दिवसीय जबलपुर दौरे पर पहुंचे एआईसीसी के सेक्रेटरी सचिन नायक ने कांग्रेस में गुटबाजी के सवाल पर कहा कि ये तो चलता रहता है, क्योंकि वैचारिक और मुद्दों पर मतभेद होते हैं। वर्चस्व के लिए नहीं है,जिसके कारण इस तरह की बाते होती रहती है। इसलिए कांग्रेस संगठन को मजबूत करने के लिए टेलेंट हंट प्रक्रिया के तहत जनप्रतिनिधियों का चयन किया जा रहा है।
इसलिए पार्टी छोड़ रहे हमारे नेता
एआईसीसी के सेक्रेटरी सचिन नायक ने मीडिया से कहा कि जो लोग किसी मामलों में फंसे हैं,सरकार उन्हें कार्रवाई का डर दिखा रही है। इसलिए वह कांग्रेस को छोड़कर जा रहे हैं। सचिन नायक ने कांग्रेस नेताओं के पार्टी छोड़कर जाने के सवाल पर दो टूक कहा कि चाहे केंद्र सरकार हो या राज्य सरकारें ऐसे लोगों को ईडी, सीबीआई जैसी एजेंसियों की कार्यवाई का डर दिखा रही है,जो लोग किसी न किसी मामले में फंसे है, वही कांग्रेस छोड़कर जा रहे हैं। लेकिन जिन लोगों ने संघर्ष किया है,जो कांग्रेस विचारधारा से परिपूर्ण हैं, जो जनता के लिए काम कर रहे हैं, ऐसे लोग पार्टी के साथ बने हुए हैं।
भागवत के बयान पर कहा-वे वर्चस्ववादी और हम सर्वोदयवादी
ब्राह्मणों को लेकर संघ प्रमुख मोहन भागवत द्वारा दिए गए बयान पर सचिन नायक ने कहा कि देश में दो पक्ष हैं एक वर्चस्ववादी और दूसरा सर्वोदयवादी। कांग्रेस हमेशा सर्वोदयवादी पक्ष की रही है। दूसरे दल के लोग वर्चस्ववादी पक्ष के हैं, जो जाति, धर्म, समुदाय की बात करते हैं। इस बात को कांग्रेस हाथ जोड़ो यात्रा के ज़रिए जनता के बीच पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं, जिसमें कांग्रेस पीछे जरूर रह गई है, लेकिन आने वाले वक्त में पूरी कोशिश करेगें कि जनता तक ये बात पहुंच सकें।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments