Homeताजा ख़बरभार्गव के बिगड़े बोल, कांग्रेसियों को बताया कुकरमुत्ता, शादी, बाल-बच्चे पर भी...

भार्गव के बिगड़े बोल, कांग्रेसियों को बताया कुकरमुत्ता, शादी, बाल-बच्चे पर भी कसा तंज

  • पीडब्ल्यूडी मंत्री ने सागर में कहा-शादी हुई नहीं और कांग्रेसी बाल बच्चों के नाम रखने लगे

भोपाल। मध्यप्रदेश सरकार में पीडब्ल्यूडी मंत्री गोपाल भार्गव ने कांग्रेस नेताओं को लेकर फिर विवादित बयान दिया है। विकास यात्रा के दौरान उन्होंने कहा कि जैसे बारिश के बाद झींगुर वायुमंडल में चले जाते हैं, वैसे ही कांग्रेसी चुनाव के बाद वायुमंडल में चले जाते हैं और चुनावी मौसम में कुकुरमुत्ते की तरह उग आते हैं। इससे पहले शनिवार को गोपाल भार्गव ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेसियों से पूछना कितने में बिकोगे? हमें कितना दोगे? कांग्रेसी जेब में गड्डी रखकर सूटकेस में पैसे भरकर इधर-उधर हो जाते हैं। हमने लाठियां और गोली खाकर भी अपनी पार्टी से कभी बगावत नहीं की।

जैसे ही चुनाव आता है, कुकरमुत्ते की तरह उग आते हैं

बीजेपी मध्यप्रदेश में विकास यात्रा निकाल रही है। उसी को लेकर केबिनेट मंत्री गोपाल भार्गव अपनी विधानसभा क्षेत्र में एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे। भार्गव ने कहा कि बारिश के बाद झींगुर गायब हो जाते हैं, पता नहीं कहां वायुमंडल में चले जाते हैं। रास्ते पर नजर नहीं आते। वैसे ही कांग्रेसी चुनाव के बाद वायुमंडल में चले जाते हैं और जैसे ही चुनाव नजदीक आता है, कुकरमुत्ते की तरह उग आते हैं।

दूल्हे का पता नहीं, सेहरा बांधकर 8-10 नेता तैयार बैठे

मंत्री भार्गव इतने पर ही नहीं रूके। उन्होंने कांग्रेस में मुख्यमंत्री के कैंडिडेट पर चल रहे खींचतान को लेकर कहा कि कांग्रेस में दूल्हे का पता नहीं, लेकिन सेहरा बांधकर 8-10 नेता तैयार बैठे हैं। उन्होंने निशाना साधते हुए कहा कि मुख्यमंत्री बनने, मतलब शादी हुई नहीं और कांग्रेसी बाल बच्चे के नाम रखने लगे हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments