MP News : मध्यप्रदेश की मैहर सीट से विधायक नारायण त्रिपाठी को बीजेपी से बगावत महंगी पड़ रही है। सबसे पहले उन्हें बागेश्वरधाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री की कथा से हाथ धोना पड़ गया। मैहर में 3 से 7 मई तक पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की कथा आयोजित होना था जो अब स्थगित कर दी गई है।
इस बात पर विधायक नारायण त्रिपाठी ने बयान दिया है कि आगामी दिनों में मैहर में परम् पूज्य बागेश्वर धाम सरकार पं. श्री धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी के मुखारविंद से होने वाली श्री हनुमंत कथा का आयोजन किसी कारण बस स्थगित होने पर 15 अप्रैल को सायं 5 बजे कथा स्थल पर हनुमान चालीसा का पाठ रखा गया है
इतना ही नहीं विधायक नारायण त्रिपाठी ने कथा नहीं होने के पीछे राजनीतिक कारण बताया है गौरतलब है कि नारायण त्रिपाठी पिछले दिनों बीजेपी बगावत करते हुए नई विंध्य पार्टी के गठन की घोषणा की थी आपको बता दे विंध्य प्रीमियर लीग सीजन-2 के समापन समारोह के दौरान उन्होंने कहा कि उनकी विंध्य जनता पार्टी का रजिस्ट्रेशन हो गया है
15 अप्रैल तक पंजीयन आ जाएगा। उन्होंने विंध्य की जनता से ‘विंध्य पुनरोदय’ के संघर्ष में सहयोग-समर्थन का अनुरोध किया और नेता जी सुभाष चंद्र बोस के नारे ‘तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा’ की तर्ज पर कहा कि ‘तुम मुझे 30 दो, मैं तुम्हें 2024 में विंध्य दूंगा.’।
ये भी पढ़ें :-
MP News: महिलाओं द्वारा चोरी की वारदात की घटना CCTV में कैद, 40 लाख के जेवर चुराकर फरार