Saturday, June 3, 2023
HomeMadhya PradeshMP News: महिलाओं द्वारा चोरी की वारदात की घटना CCTV में कैद,...

MP News: महिलाओं द्वारा चोरी की वारदात की घटना CCTV में कैद, 40 लाख के जेवर चुराकर फरार

MP News:  शहडोल के सराफा बाजार में गहने देखने गई 5 महिलाओं ने करीब 40 लाख रुपए के जेवर चुरा लिया और वहां से फरार हो गई। यह घटना शहडोल शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र के गांधी चौक में पायल ज्वेलर्स की है। जहां बुधवार शाम पांच महिलाएं पायल ज्वेलर्स पर गहने देखने के लिए आई हुई थी। सभी दुकानदार महिलाओं को गहने दिखाने में लगे हुए थे  उस वक्त आई महिलाओं ने काउंटर पर रखे जेवरात चुरा लिया और वहां से निकल पड़ी। यह पूरा घटनाक्रम दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।

लेकिन पायल ज्वेलर्स के मालिक को जानकारी तब लगी जब रात में दुकान का स्टाफ जेबरात का स्टॉक मिला रहा था। उस वक्त करीब 700 ग्राम से ज्यादा का सोना गायब मिला। इसके बाद दुकान के मालिक ने सीसीटीवी फुटेज खंगालना शुरू किया तब इस बात का खुलासा हुआ की गहने देखने आई उन 5 महिलाओं के गिरोह ने ही इस घटना को अंजाम दिया है।
इसकी सुचना पायल ज्वेलर्स के मालिक ने तुरंत कोतवाली पुलिस को दी गई। जिसके बाद पुलिस ने पूछताछ की तो दुकान के मालिक द्वारा बताया गया कि बुधवार शाम करीब 5 महिलाएं दुकान पर गहने देखने के लिए आई हुई  थी। उसी दौरान काउंटर पर रखे गहने वह महिलाएं चुराकर भाग गई। गहने करीब 700 ग्राम से ज्यादा के थे जिनकी कीमत करीब 40 लाख है 

इस चोरी की घटना की रिपोर्ट पुलिस ने लिख ली है CCTV कैमरा की मदद से गहना चोरी करने वाले गिरोह की तलाश पुलिस ने जारी कर दी है पुलिस के मुताबिक पुलिस जल्दी ही इस गहने चोरी करने वाले गिरोह को पकड़ लेगी 

ये भी पढ़ें :- 

 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments