Homeमध्यप्रदेशमोहगाँव में जन जागरण यात्रा में शामिल हुए विधायक डॉ अशोक मर्सकोले

मोहगाँव में जन जागरण यात्रा में शामिल हुए विधायक डॉ अशोक मर्सकोले

मंडला। 27 नवम्बर से 28 नवम्बर तक निवास विधायक माननीय डॉक्टर अशोक मर्सकोले जी का दो दिवसीय विकास खण्ड मोहगाँव के दौरे पर हैं। प्रथम दिवस 27 नवम्बर को माननीय विधायक ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के मण्डलम मोहगाँव के अंतर्गत ग्राम मोहगाँव से जन जागरण अभियान के तहत पदयात्रा शुरुआत कर ग्राम गिठार ,रमपुरी, मलपहरी, पौंडी तक आयोजित जन जागरण अभियान पद यात्रा में शामिल हुए। तत्पश्चात शाम मोहगाँव नगर का भ्रमण कर शाम 6 बजे बस स्टेंड प्रांगण में मोहगाँव के व्यापारियों से चर्चा किया। एवं झीना- पलेहरा में आयोजित रात्रि कालीन सांस्कृतिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए निकल गये। पदयात्रा के दौरान विधायक ने लोगों से मुलाकात किया लोगों ने अपने गाँव की समस्या से विधायक को अवगत कराये। जन जागरण अभियान के दौरान कांग्रेस के नीति रीति को देखते हुए एवं विधायक के मान सम्मान से अवगत होते हुए गिठार, रमपुरी, मलपहरी, पौंडी के सैकड़ों लोगों नें विधायक डॉ अशोक मर्सकोले, कांग्रेस जिला अध्यक्ष राकेश तिवारी एवं कांग्रेस पदाधिकारियों के मौजगी में कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता पद ग्रहण किये। विधायक और कांग्रेस जिला अध्यक्ष द्वारा कांग्रेस में नवनियुक्त कार्यकर्ताओं को तिलक वंदन कर फूल मालाओं से स्वागत किया गया। जनजागरण अभियान पदयात्रा के दौरान विधायक ने लोगों की मांगों को लेकर विभिन्न निर्माण कार्यो की अप्रेल से स्वीकृत कराने की बात कही। इस पर उपस्थित लोगों ने विधायक की प्रशंसा किये।
पदयात्रा के दौरान निवास विधायक डॉ अशोक मर्सकोले, जिला कांग्रेस कमेटी मंडला अध्यक्ष राकेश तिवारी, जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष शिव कुमार मिश्रा, आदिवासी कांग्रेस मंडला जिला अध्यक्ष राधे शाह मरावी, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष नफीस मलिक, मोहगाँव मंडलम अध्यक्ष हसीब खान, आसिफ खान, चाबी मंडलम अध्यक्ष इकबाल खान, शमशाद खान, महिला ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष तृप्ति पंद्रो, हीरा सिंह उइके, कुलदीप कछवाहा, हनी बरवें, प्रफुल्ल पांडे, दिनेश यादव, गणेश पाठक, राम कुमार मरावी सरपंच गिठार, हीरो बाई भारतीया सरपंच मलपहरी गिठार, किशोर अग्रवाल, मानिक परतेे, प्रेम सिंह धुर्वे, वसीम अहमद, सेवकराम उइके, प्रकाश पदम, जय बघेल, किशन टांडिया, निक्कू मलिक, रामलाल कोर्चे, दिनेश यादव सहित समस्त कार्यकर्ता व सभी क्षेत्रों के जनमानस जन जागरण पदयात्रा में शामिल रहे। रविवार को क्षेत्रीय विधायक चाबी क्षेत्र का दौरा कर सेक्टर के कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर चर्चा करेंगे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments