ऐश्वर्या राय की तरह मिस वर्ल्ड बनना चाहती है मिस नेशन शिवानी महाजन
जबलपुर। देश में लगातार देश की बेटियां अपने कारनामो से देश ही नही बल्कि अपने शहर का नाम हर क्षेत्र में रौशन कर रही है। ऐसा ही एक परिवार मध्य प्रदेश की संस्कारधानी जबलपुर में है, जिस परिवार की बड़ी बेटी सीएमओ का पद संभाल रही है तो वही छोटी बेटी फैशन की दुनिया मे अपने नाम के साथ संस्कारधानी का नाम रौशन कर रही है। अपने हाथों में मिस नेशन की ट्राफी लेकर बैठी ये है शिवानी महाजन। शिवानी ने मिस नेशन का खिताब अपने नाम कर पूरे मध्य प्रदेश का नाम रौशन किया है। जबलपुर के गोरखपुर में रहने वाले राकेश महाजन के परिवार में दो बेटियां और एक बेटा है। राकेश महाजन की बड़ी बेटी शिवांगी महाजन इस वक्त नगर परिषद भेड़ाघाट के सीएमओ का पद संभाल रही है। तो वही छोटी बेटी शिवानी महाजन ने फैशन की दुनिया मे मिस नेशन का पहला खिताब अपने नाम कर अपना और संस्कारधानी जबलपुर के साथ पूरे मध्य प्रदेश का नाम रौशन कर दिया है। महाराष्ट्र के नागपुर में आयोजित मिस नेशन ब्यूटी कॉन्टेस्ट 2021 में भाग लेने के लिए शिवानी ने ऑनलाइन अपना ऑडिशन दिया था जिसके बाद शिवानी को ऑफलाइन ऑडिशन के लिए नागपुर बुलाया गया। जहाँ पर हुए मिस नेशन ब्यूटी कॉन्टेस्ट में पूरे देश से लड़कियो ने भाग लिया था, पर इस आयोजन में शिवानी को फर्स्ट रनरअप के लिए चुना गया और मिस नेशन की ट्रॉफी शिवानी महाजन को मंच में प्रदान की गई। इधर शिवानी महाजन ने अपनी खुशी साझा करते हुए कहा कि इस खिताब से मैं बहुत खुश हूं और इसका क्रेडिट मैं अपने माता पिता को देती हूं जिन्होंने मुझ पर भरोसा करते हुए मुझे आगे बढ़ने में मदद की।
शिवानी को मिस नेशन का खिताब मिलने पर शिवानी की माँ बबीता महाजन की आंखे खुशी से छलक रही थी। बबीता अब अपनी बेटी को जिस तरह ऐश्वर्या राय जैसी मिस इंडिया बनाना चाहती है और इसके लिए वो हर संभव मदद के लिए शिवानी के साथ खड़ी है।
पिता को था ऐतराज, अब है नाज
शिवानी के पिता राकेश महाजन रूढ़िवादी है जिन्हें शिवानी के फैशन शो में जाने से ऐतराज था पर जब शिवानी ने ब्यूटी कॉन्टेस्ट में भाग लेने की जिद की तो राकेश महाजन भी अपनी बेटी की जिद के आगे कुछ न कर पाए और उन्होंने उसे इस कांटेस्ट में भाग लेने नागपुर भेज दिया। जब वह मिस नेशन का खिताब अपने नाम कर वापस अपने घर आई तो पिता के विचार भी बदल गए और राकेश महाजन ने अपनी बेटी का नाम जबलपुर में आयोजित किये गए मध्य प्रदेश सरकार द्वारा पंजाब दे लोकरंग अमृत महोत्सव में सम्मानित करने नाम भेज दिया। पंजाबी महासंघ ने पहले बड़ी बेटी शिवांगी महाजन का सम्मान किया और फिर शिवानी महाजन को मिस नेशन का खिताब अपने नाम कर जबलपुर का नाम रौशन करने पर सम्मानित किया गया।