Homeताजा ख़बरमहू हत्याकांड : CM ने किया मुआवजे का ऐलान, कमलनाथ ने फोन...

महू हत्याकांड : CM ने किया मुआवजे का ऐलान, कमलनाथ ने फोन पर की बात

  • आदिवासी युवती से कथित तौर पर बलात्कार व हत्या, फायरिंग में युवक की मौत का मामला सदन में गरमाया
  • कमलनाथ ने पुलिस गोलीबारी में मारे गए आदिवासी युवक भेरूलाल के पिता से फोन पर बातचीत की

इंदौर। जिले के महू में आदिवासी युवती से कथित तौर पर बलात्कार, हत्या और फायरिंग में युवक की मौत का मामला सड़क से लेकर सदन तक गरमाया हुआ है। इस मामले में अब राजनीतिक रंग भी देखने को मिल रहा है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मुआवजे का ऐलान कर दिया है। वहीं पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कमलनाथ ने पुलिस गोलीबारी में मारे गए आदिवासी युवक भेरूलाल के पिता से फोन पर बातचीत की है। साथ ही हरसंभव मदद का आश्वासन भी दिया है।
कमलनाथ बोले, मेरे लायक जो भी मदद होगी, वह मैं करूंगा
इंदौर के महू में पुलिस गोलीबारी में मारे गए आदिवासी युवक भेरूलाल के पिता मदन से पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने फोन पर बातचीत की। कमलनाथ ने कहा कि जिस तरह से प्रदेश में आदिवासियों पर हमला हो रहा है, वह बहुत दुख की बात है। मैंने इस मामले को विधानसभा में भी उठाया है। मैंने कांग्रेस के नेताओं को आपसे मिलने भेजा है। कमलनाथ ने कहा कि मेरे लायक जो भी मदद होगी, वह मैं करूंगा। कमलनाथ ने कहा कि 6 महीने बाद हमारी सरकार आ रही है और हम हर तरह से आपकी रक्षा करेंगे। कमलनाथ के निर्देश पर कांतिलाल भूरिया, बाला बच्चन, झूमा सोलंकी, पाचेलाल मेड़ा, विक्रांत भूरिया, यावर खान सहित कई आदिवासी नेता मृतक के घर पहुंचे थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments